हेल्लो दोस्तों कैसे है आप मैं उम्मीद करता हूँ की आप बहुत ही अच्छे होंगे और आपको अच्छा ही रहना चाहिए आज मैं आपके लिए ले के आया हूँ Top 5 Hidden Features in Android Phone in Hindi.
आप एंड्राइड फ़ोन तो ज़रूर काम में लेते होंगे लेकिन उस फ़ोन में आपको कुछ येसी छुपी हुई ट्रिक है जो आप शायद ही जानते होंगे हो सकते हो आप Smartphone से समबन्धित बहुत से ट्रिक्स जानते हो लेकिन इस पोस्ट के माध्यम से मैं आपको जो ट्रिक्स बताऊंगा वह काफी बढ़िया ट्रिक्स होने वाला है .
जैसे की आप देख रहे है आज के समय में हर एक दिन एक न्य फोन में मार्केट में नया आ रहा है सब में कुछ न कुछ अलग features मिल रहे है लेकिन मैं आपको जो ट्रिक्स बताने वाला हु वह ट्रिक्स लगभग सभी Phones में मिल जायेंगे.
मैंने Top 5 Hidden Features in Android Phone क्यों चुना मैं IPhone में Top 5 Hidden Features चुन सकता था लेकिन इसके पीछे एक बहुत बड़ा वजह है जैसे की आप बड़े अच्छे से जानते है और मैं भी जनता हूँ आज के इस समय में हर एक दिन एक न्य Android Phone launch हो रहा है जो IPhone के मुकाबले में बहुत ही सस्ता होता इसलिए सबसे ज्यादा Android Phone ही लोग Use करते है जिनके पास थोडा कम भी पैसा होता है वे लोग भी Android Phone use कर लेते है लेकिन IPhone में येसा नहीं होता है.
लेकिन Android Phone में कुछ सीक्रेट सेटिंग्स होती है जो बहुत ही कम ही लोग जानते होंगे तो इस पोस्ट में आपको Top 5 Hidden Features in Android Phone in Hindi बताने वाला हूँ और साथ ही साथ इसके फायदे भी बताने वाला हूँ .मैं आशा करता हूँ की इस पोस्ट के पढने के बाद आपको Top 5 secret features in Android Phone in Hindi से समबन्धित कोई भी परेशानी नहीं होगा और मई आपको अच्छे से बता पाउँगा.
Advantages of Android Hidden features. ( एंड्राइड फ़ोन के हिडन फीचर के फायदे )-
सबसे पहले थोडा हम जान लेते है की हम अपने Android Phone में सीक्रेट ट्रिक्स क्यों जानना ज़रूरी है तो
मैं आपको बता देना चाहता हूँ की आपको अपने Phone के सभी सीक्रेट सेटिंग्स के बारे में जानना ज़रूरी है आप जितना ज्यादा जानेगे वह उतना ही आपके काम आने वाला है.
आप जिस फ़ोन को Use कर रहे है कम से कम उसके बारे में आपको सभी जानकारी मालूम होनी चाहिए और अगर आप अपने फ़ोन के अलावा और सीक्रेट्स सेटिंग्स जन लेते है तो आपको नुकसान नहीं करे तो आप हमेशा ये कोशिश कीजिये की ज्यादा से ज्यादा नॉलेज लेने की वह आपके लिए बहुत काम आयगे आपको कभी किसी के सामने शर्मिंदा नहीं होना पड़ेगा.
बहुत बार ये भी होता है की कहीं आप अपने दोस्तों के साथ बैठे होंते है और उसमे से आपके बहुत से दोस्त फ़ोन के सीक्रेट्स सेटिंग्स के बारे में जानते रहते है लौर आप नहीं जानते तो क्या होता है आपको थोडा बेईज़ती सी लगती है की हम ये ट्रिक्स जान पाते तो कितना अच्छा होता तो चलिए इसी को देखते हुए हम जान लेते है Top 5 Hidden Features in Android Phone in Hindi.
Top 5 Hidden Features in Android Phone in Hindi
( टॉप 5 एंड्राइड फ़ोन सीक्रेट्स फीचर ) -
अगर आप Android Phone के Top 5 Hidden Features के बारे में जानना चाहते है तो निचे दिए गये सभी फीचर को पढ़ सकते है और प्रयोग कर सकते है
1. Magnification Gesture
मुझे एंड्राइड का यह फीचर सबसे बेस्ट लगता है क्यों की इस फीचर का Use करके अपने फ़ोन के किसी भी चीज़ को बड़े ही आसानी से ज़ूम करके देख सकते है अगर इसे इनेबल करने के बाद आपको जिसे ज़ूम करना चाहते है उसपर आपको 3 बार Tap करने से आप उस फील्ड को ज़ूम करके देख सकते है और फिर 3 बार Tap
करने से आप ज़ूम मोड नार्मल हो जायेगा.
इसको Use करने के लिए सबसे पहले आपको Magnification Gesture इनेबल करना होगा.
इनेबल करने के लिए आपको Settings> Accessibility > Magnification Gesture जाना होगा और Magnification Gesture इनेबल करना होगा.
2. Browser Game
हो सकते है आप लोग इस फीचर को अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में देखा होगा लेकिन मैं आपको फ़ोन में भी बताने वाला हूँ. इस फीचर में ये होता है की जब भी आप अपने फ़ोन में इन्टरनेट Use कर रहे होते है और कभी कभी आपका इन्टरनेट बंद हो जाता है तो आपके ब्राउज़र पर एक तरह का गेम आता है जिसको आप खेल सकते है.उस पर एक चिड़िया के जैसे बना होता है .
इस गेम को खेलने के लिए आपको उस उस चिड़िया जैसे बने आइकॉन पर एक बार टैप करना पड़ता है उसके बाद आप उस गेम का आनंद ले सकते है.
3. File Directory using browser
मैं इस पोस्ट में जितने भी Android Hidden Feature बताया हूँ उन सबसे जबरजस्त मुझे यह ट्रिक लगा है .क्या आपको पता है की आप की आपने एंड्राइड फ़ोन में सभी Files या Folder को अपने फाइल मेनेजर के अलावा कहीं और से भी देख सकते है.
चाहे वह फाइल आपके फ़ोन के मेमोरी है या एक्सटर्नल मेमोरी में है कहीं और से देखने का मतलब ये है की आप अपने ब्राउज़र के हेल्प से देख सकते है. फ़ोन के सभी फाइल्स को देखने के लिए आपको अपने ब्राउज़र में
file:///sdcard सर्च करना है.
सर्च करने के बाद आपके स्क्रीन पर सभी नए और पुराने फाइल्स और फोल्डर दिख जायेंगे जो आप अपने फाइल मेनेजर से जाके देख पते थे.
4. Power Button End Calls
जब लोग अपना एंड्राइड फ़ोन Use कर रहे होते है तो लगभग सभी लोगो के Thumb पॉवर बटन के पास होते है जब फ़ोन को एंड करना पड़ता है या काटना पड़ता है तो अपने स्क्रीन का Use करते है.
क्या आपको पता है की हम अपने पॉवर बटन से फ़ोन को काट सकते है जब कोई फ़ोन कर रहा है तो.
इस Use करने के लिए आपको अपने फ़ोन के Settings > Accessibility में जाके Power button end calls को इनेबल करना होगा|
5. Save Web Page as a PDF
क्या आपको पता है की आप अपने फ़ोन में Google Chrome और Mozilla Firefox ब्राउज़र में ओपन हुए किसी भी Page Web को PDF में सेव कर सकते है अगर आप कोई इम्पोर्टेन्ट इनफार्मेशन देख रहे और आपको वह अच्छा लग जाये तो आप उसे तुरंत PDF में Save कर सकते है.
आपको किसी भी Web Page को PDF में Save करना चाहते है तो तो Chrome और Firefox करना होगा
Google Chrome के लिए :- Right top corner three dots > Share > Print > Save as PDF
Mozilla Firefox के लिए :- Right top corner three dots > Page > Save as PDF
मैं उम्मीद करता हूँ की आपको इस पोस्ट में बताये गये Top Hidden Features in Android Phone in Hindi अच्छे से समझ में आगया होगा
Conclusion
Friend मन आशा करता हु की इस पोस्ट में बताये गये सभी Top Hidden Features in Android Phone in Hindi आप समझ लिए होंगे अपने फ़ोन में Use कर रहे होंगे. अगर आपको इस पोस्ट से रिलेटेड कोई Top 5 Secret settings in Android Phone से सम्बंधित कोई भी परेशानी हो तो कमेंट में पुच सकते है आपके कमेन्ट का जवाब देने की पूरी कोशिश करूँगा. अगर आपको लगता है की यह पोस्ट किसी और के कम आ सकता है तो आप इसे शेयर करना न भूलिए.
इन्हें भी पढ़े :-
इन्हें भी पढ़े :-
- GoDaddy Account में 2-स्टेप वेरिफिकेशन कैसे इनेबल करे ?
- पेमेंट गेटवे क्या होता है और टॉप पेमेंट गेटवे कौन कौन से है ?
धन्यवाद .....
No comments:
Post a comment
Please Do Not Include Spam Links In Comment Box.