How to track android phone using google map:- हेल्लो दोस्तों कैसे है आप मैं आशा करता हु की आप बहुत ही बढ़िया होंगे। आज मैं आपको बताने वाला हूँ की How to track android phone using google map in hindi. Friend जैसा की आप जानते है की आज के समय में Smartphone हमारी ज़िन्दगी का एक अहम् हिस्सा बन चूका है बिना Android Phone के हम या आप एक मिनट भी नहीं रह सकते है.
यैसे में आप कहीं गये है और आपका Smartphone कहीं छूट जाये तो आप बहुत ही परेशान हो जाते है इस लिए में आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताने वाला हूँ की कैसे आप track android phone कर सकते है.
मैंने बहुत से यैसे लोगो को देखा है जो Android Phone Track करने के लिए lost phone tracker app डाउनलोड करते है लेकिन उनमे सही से फ़ोन ट्रैक नहीं हो पता है लेकिन मैं आपको जो ट्रिक्स बताने वाला हूँ जिसके मदद से आप पता कर सकते है की आपका फ़ोन किस तारीख में कहाँ था और कहाँ कहाँ गया था ये सब मैं Google Map के मदद से बताने वाला हूँ.|
Android phone track करने के लिए बहुत से तरीके होते है लेकिन उनमे से ये तरीका मुझे सबसे बेस्ट लगा जो आपको इस पोस्ट में बताने वाला हु और मैं उम्मीद करता हूँ की Smartphone Track का idea आपको भी पसंद आएगा.
Basically Google Map के हेल्प से हम अपने फ़ोन का हिस्ट्री देख सकते है की किस डेट पर हमारा फ़ोन कहाँ पर था और कहाँ से कहाँ गया और किस से गया.
और भी यैसे बहुत से तरीके है जिक्से हेल्प से हम अपने भूले हुए Android Phone को Track करके उसमे रिंगटोन भी बजा सकते है और साथ ही साथ उसमे सेव हुए सभी डाटा को डिलीट कर सकते है|
लेकिन अगर आपका फ़ोन चोरी हो जाता है तो थोडा मुस्किल हो जाता है ट्रैक करना Because चुराने वाला अगर minded हो तो ट्रैक करना मुश्किल हो जाता है.तो चलिए अब जन लेते है की Google Map की हेल्प से Android Phone को track करने में फायदे क्या क्या है
- आप अपने फ़ोन को किसी भी डेट पर ट्रैक कर सकते है की उस डेट को आपका फ़ोन किस स्थान पर था आप पूरी हिस्ट्री जान सकते है.
- आप अपने फ़ोन का Current History भी जान सकते है
- आप अपने Phone का Live Graph देख सकते है की आप अपना फ़ोन लेके कहाँ कहाँ गये थे |
- आप अपने History को डाउनलोड भी कर सकते है
- आप अपने Live ग्राफ को Satellite के हेल्प से भी देख सकते है और Map के मदद से भी.
- आप चाहे तो अपने सभी Location History को डिलीट भी कर सकते है.
- अगर आप नहीं चाहते है की हमारा लोकेशन हिस्ट्री दिखाए तो आप उसे Pause भी कर सकते है.
मैं उम्मीद करता हूँ की आपको how to track a lost mobile phone बढ़िया से समझ में आ रहा होगा अगर आपको बढ़िया लगे तो दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले तो चलिए अब जन लेते हैं की आखिर में हम Google Map की मदद से Android Phone को ट्रैक कैसे कर सकते है लेकिन इसके पहले आप निचे दिए गये Note को पढ़ ले .
Note:- अगर आप चाहते है अपने Lost Android Phone को ट्रैक करना तो आपके फ़ोन में Location ON रहना चाहिए और साथ ही साथ आपके फ़ोन में वही Gmail Id Login होनी चाहिए जिससे आप Google Map में लॉग इन होंगे तभी आप अपने फ़ोन का हिस्ट्री देख पाएंगे.
आप Google Map को किसी दुसरे Phone या Computer में Access कर सकते है और वहां से अपने Android फ़ोन को ट्रैक कर सकते है.
How to track android phone using google maps in hindi ?
1. सबसे पहले आपको अपने Browser में www.google.com/maps Search करना है.
2. उसके बाद आपको उसी Gmail से Login करना होगा जो आपके Gmail आपके lost फ़ोन में Login हो.
3. Login हो जाने के बाद आपको Left Top Corner पर थ्री लाइन्स पर क्लिक करना है और Your timelines पर क्लिक करना है.
4. उसके बाद आपको Year,Month और Date का इंटर करना होगा जिस Date का आप हिस्ट्री देखना चाहती है आप Today का History देख सकते है.
5. आपको वहाँ पर दिखा देगा की आप उस date पर कहाँ कहाँ गये थे और किस्से गये थे जैसा की निचे Image में दिखाया गया है.
6. आपको Right Side में Map में भी दिख जायेगा बिलकुल डिटेल्स में आपका Location History.
7. आपको Right Side में Setting के आप्शन में भी बहुत कुछ मिल जायेंगे जो आपके काम आ सकते है.
Conclusion
दोस्तों मैं आशा करता हूँ की आपको How to track android phone using google map in hindi बहुत ही बढ़िया से समझ में आगया होगा आपको इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी परेशानी हो तो आप मुझसे कमेंट में पूछ सकते है और आपको लगता है की इस पोस्ट से हमे कुछ सिखने को मिला है तो इससे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलिए की उनको बजी इसके बारे में कुछ मालूम चले.अगर आपके मन में कोई भी Doubt हो तो आप कमेंट में बिलकुल पूछ सकते है आपके कमेंटका का रिप्लाई बहुत ही जल्दी किया जायेगा.
Read This Post:-
- Top 5 hidden features in android phone in hindi
- Remove shortcut virus from computer ya laptop in hindi
- How to check Live Train Status and PNR status on WhatsApp in hindi
Thanks For Reading....
No comments:
Post a Comment