हेल्लो दोस्तों कैसे है आप लोग आपका Techno2Hindi ब्लॉग पोस्ट में बहुत बहुत स्वागत है.आज मैं आपको Instagram new update के बारे में बताने वाला हूँ. आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूँ How to use instagram new nametag feature in hindi.अगर आप Instagram Use करते है तो ये Instagram का ये Update आपके लिए बहुत ही Helpful होने वाला है.
अगर आप Instagram new nametag feature के बारे में जानना चाहते है तो आपको इस पोस्ट को लास्ट तक पढना पड़ेगा. इस पोस्ट में मैं आपको बिलकुल डिटेल्स में बताऊंगा कैसे आप अपने Instagram में New nametag feature को प्रयोग करेंगे और इसके फायदे क्या क्या है.
आज तक आपको अपने Instagram में किसी को फॉलो करना पड़ता है तो आपक क्या करते है आप सिम्पली उस person को Search करते है उसके बाद आप उस Person को Follow करते है. लेकिन Instagram के इस Nametag feature के हेल्प से बिना किसी को search किये फॉलो कर सकते है जो की एक दम बेस्ट तरीका है जैसा की आपको पता है की Instagram एक बहुत ही popular photos और Videos sharing नेटवर्क सर्विस है.
जिसका owner Facebook है.सबसे पहले मैं आपको ये बताने वाला हु की आखिर में Nametag क्या होता है उसके बाद मैं आपको बताऊंगा की कैसे अपने Instagram में nametag feature को Use करना है Read:- What is WhatsApp new broadcast in hindi
What is Instagram new Nametag Feature?
Instgram nametag फीचर में Basically ये होता है हम अपने Profile का एक Nametag बनाते है जो एक QR Code की तरह work करता है.
और इसमें एक सबसे अच्छी बात ये है की हम अपना Nametag अपने मनपसंद से बना सकते है जिसमे हमे बहुत से quality के emoji मिलते है जिसका यूज़ करके हम अपना Nametag बना सकते है.
अब बात ये आती है की उस nametag को क्या किया जायेगा आप उसे आने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते है और इसके Use ये है की हमे अपने अपने Instagram Nametag feature में Scan a nametag का आप्शन मिलता है जिससे हम अपने किसी के भी nametag को scan करके उसके बारे में जान सकते है उसको फॉलो कर सकते है और उसका profile भी देख सकते है.
तो देर किस बात की चलिए हम देख लेते है की Instagram Nametag feature कैसे Use करते है.मैं आशा करता हूँ की आपको new instagram nametags feature अच्छे से समझ में आएगा अगर आपको अच्छा लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलिए |
Read Now:- Top 5 hidden android features in hindi
NameTag Feature Use करने के फायदे
Instagram में NameTag Use करने के कुछ फायदे है जो की निचे बताये गये है -
- आपको किसी को Follow करने के लिए search नहीं करना पड़ेगा
- आप बड़े ही आसानी से किसी के भी nametag से उसके profile के बारे में जान सकते है
- आप अपना nametag कभी अपने अनुसार बदल सकते है
- आप अपने nametag को कहीं पर भी शेयर कर सकते है
How to use instagram new nametag feature in hindi
1. सबसे पहले आपको अपने Instagram App को Update कर ले तभी इस Nametag feature का लुप्त उठा पाएंगे.Instagram Update करने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करे .
Go to Play Store >Left Top Corner Three Lines >My apps & games
2. Update हो जाने के बाद आपको Instagram को Open करना है
3. आपको Button में usericon पर क्लिक करना है
4.आपको Top पर दिए Three lines पर क्लिक करना है उसके बाद Nametag के आप्शन पर क्लिक करना है.
5. आपको आपका nametag दिखाई देगा जो कुछ QR Code के जैसे होगा आप ऊपर दिए EMOJI पर क्लिक करके अपने अनुसार अपने Nametag बना सकते है. उसे आप शेयर भी कर सकते है अपने Instagram Story में भी शेयर कर सकते है
अब आपके Nametag को कोई भी Scan करके follow कर सकता हैस्कैन करके के लिए आपको निचे की तरफ Scan a nametag पर क्लिक करना है और nametag को स्कैन करना है.
Instagram new nametag feature के लिए आपको केवल इतने ही स्टेप्स फॉलो करने है और आपने Instagram nametag feature का आनंद ले सकते है
Conclusion
मैं उम्मीद करता हूँ की आपने अभी तक अपने Instagram को Update कर लिए होंगे और new instagram nametags feature को Use कर रहे होंगे.अगर आपको How to use new instagram nametag feature in hindi से संबंधित कोई भी दिक्कत हो तो कमेंट में पूछ सकते है आपको रिप्लाई ज़रूर क्या जायेगा.
आपको यदि Instagram का Nametag Feature अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलिए यह एक बहुत ही बढ़िया फीचर है जिसके ज़रिये बिना सर्च किये किसी को फॉलो किया जा सकता है.
मैं आपसे एक बात ज़रूर कहूँगा की इस nametag feature को ज़रूर Use करे क्योंकि हमेशा अपडेट रहना चाहिए और हमेशा नयी चीज़े सीखना चाहिए.
इन्हें भी पढ़िए:-
- WhatsApp से train live status और PNR Status कैसे चेक करे ?
- Track android phone using Google Map in hindi
- How to find lost files in computer in hindi
Thankyou....
Thanks Sir For Sharing About Instgram namemesh Bahot find Karknek baad aapki website Post Dikha Thanks How To root Samsung j7+
ReplyDelete