Top 10 useful google chrome extensions in hindi: हेलो दोस्तों कैसे आप लोग Techno2Hindi के इस पोस्ट में आपका बहुत बहुत स्वागत है आज के इस पोस्ट में आपको Top 10 useful google chrome extensions के बारे में बताया जायेगा जो की आपके लिए बहुत ही हेल्पफुल साबित हो सकता है.अगर आप अपने कंप्यूटर में Google Chrome का Use करते है तो ये Chrome Extension आपके लिए सबसे बेहतरीन है.जैसा की आपको बहुत ही अच्छे से पता है की Google Chrome कितना Popular Browser है. अगर सबसे ज्यादा कोई Browser Use किया जाता है वो है Google Chrome.
आप Extension के बारे में तो जानते है होंगे अगर आप नहीं जानते तो इस पोस्ट के माध्यम से से Extensions के बारे में आपको पता चल जायेगा.आपको गूगल क्रोम के लिए बहुत सारे Extension मिल जाते है लेकिन इस पोस्ट में आपको जिन Extension के बारे में बताया जाएगा वे आपके के बहुत ही ज्यादा Useful होने वाले है.अगर आपका एक Youtube channel है या फिर आप एक Blogger तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही काम आ सकता है क्योंकि इस पोस्ट में जिन भी Extension के बारे में आपको बताया जायेगा वह एक Blogger या Youtuber के लिए बहुत ही ज़रूरी है.
आपको Top 10 useful google chrome extensions बताने से पहले आपको Extension के बारे में बताया जायेगा क्योंकी तभी अप अच्छेसे समझ पाएंगे extension के बारे में.
What is Extension?
आपको जब भी अपने Computer या Laptop में कोई भी काम करना पड़ता है जैसे की Video editing या Screenshot जैसे work करना पड़ता है तो आप अपने computer या Laptop में कोई न कोई software install करते है same वैसे ही होता है Extension ही होता है लेकिन दोनों में बस इतना ही फर्क होता है की Software को हम अपने पुरे Computer या laptop के लिए Install करते है लेकिन Extension को हम किसी एक Browser के लिए Install करते है.आप Extension को एक Software भी बोल सकते है.जिसको हम अपने कंप्यूटर के ब्राउज़र में इनस्टॉल करते है चाहे आपके पास कोई भी ब्राउज़र क्यं न हो सभी ब्राउज़र के लिए Extension आता है.
अगर आप Mozilla Firefox,Internet Explorer या Opera Mini browser यूज़ करते है तो इसके लिए आपको Top useful extension मिल जाते है जिसको आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप के ब्राउज़र में इनस्टॉल करके अपने काम को बहुत ही आसन कर सकते है तो चलिए अब जान लेते है की Top 10 useful google chrome extension in hindi.मैं उम्मीद करता हु की इस पोस्ट के पढने के बाद आपको chrome extensions से सम्बंधित कोई भी परेशानी नहीं होगा |
Top 10 useful google chrome extensions
1. Care Your Eyes
आपको Chrome Browser के लिए लाखो के तादात में Extension मिल जायेंगे लेकिन मैं आपने हिसाब से best Google Chrome Extensions इस पोस्ट में बताया हूँ.मैंने Care Your Eyes chrome extension को इस लिए पहले पे रखा हूँ.क्योंकि ज्यदातर लोग रात के समय में अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में Online कुछ करते है जिसमे ब्राउज़र के वजह से उनके आँखों पर जोर पड़ता है जिसने उनको आँखों में दिक्कत होता है इसलिए आप इस Extension का use करके अपने Chrome Browser में Dark Mode Enable कर सकते है जिससे आपको आँखों पर ज्यादा जोर नहीं पड़ेगा.आप पढ़ सकते है कंप्यूटर में Dark mode Enable कैसे करते है ?
2. Nimbus Screenshot & Screen Video Recorder
अगर आप एक Youtube Channel चलाते है तो यह Extension आपके लिए बेस्ट है Nimbus Screenshot & Screen Video Recorder Extension के हेल्प से आप अपने browser में किसी भी Page का Screenshot ले सकते है और यहाँ तक की Screen Video Recorder कर सकते है यह बहुत ज्यादा Use किया जाने वाला Chrome Extension है.
3. SEOquake
SEOquake एक बेस्ट Chrome Extension है जिसका Use करके आप किसी भी Website या Blog का Popularity के बारे में देख सकते है मैं भी SEOquake Extension ही Use करता हु किसी भी Website के बारे में देखने के लिए इस Extension के हेल्प से आप Website या Blog के Page Info,Internal और External link के साथ साथ बहुत कुछ देख सकते है.
4. LastPass: Free Password Manager
LastPass एक बहुत जबरजस्त Chrome Extension है किसी भी पासवर्ड को सेव रखने के लिए.LastPass के हेल्प से आप अपने कितने भी पासवर्ड को एक जगह सेव करके रख सकते है इससे ये होगा की आपको बार बार पासवर्ड याद रखने की ज़रूरत नहीं है और आप सेव किये गये सभी पासवर्ड को एक Master Password के हेल्प से देख सकते है.आपके पास किसी भी प्रकार का पासवर्ड हो जैसे की Gmail,Facebook,twitter और bank account तक का पासवर्ड एक जगह स्टोर करके रख सकते गौ और ज़रूरत पड़ने पर उसे Access कर सकते है .
5. Speed Dial 2 New Tab
Speed Dial 2 New Tab एक बहुत ही बेस्ट क्रोम एक्सटेंशन है इसका यूज़ करके हम अपने क्रोम पेज का लुक बदल सकते है इस Extension का यूज़ करके हम अपने मन पसंद Website को एक अलग पेज में सेव करके सेव करके रख सकते है जो की बिलकुल अलग लुक का होगा.आप चाहे तो Speed Dial 2 New Tab एक्सटेंशन में सभी websites को ऐड करके एक account क्रिएट कर सकते है जिसके हेल्प से आप सभी Websites को Access कर सकेंगे.
6. Session Buddy
अगर आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में Chrome Browser में वर्क कर रहे होते है और अचानक आपका टैब बंद हो जाता है तो इस Extension की मदद से आप किसी भी पुराने Tab को बड़े ही आसानी से ओपन कर सकते है.Basically यह Extension किसी भी Web Link को एक heading के साथ सेव करके रखता है जिससे हमे किसी भी Web Link को Open करने में आसानी होती है
7. Grammarly for Chrome
यह Google Chrome Extension grammar चेक करने के एक बहुत ही जबरजस्त Extension है.
अगर अपने कोम्पुटर में क्रोम ब्राउज़र में कुछ भी टाइप करते है जैसे की Facebook,Twitter पर Message करते समय तो या डर बना रहता है की कहीं हमार Spelling गलत न हो जाये जिससे की हमारा Insult न ह तो इसे बचने के लिए इस Grammarly for Chrome extension बेस्ट है जिससे आप अपने communication skills को बढ़ा सकते है
8. Save to Pocket
आप जब भी अपने क्रोम ब्राउज़र पर वर्क कर रहे होते है तो कभी कभी येसा होता है की कोई कोई Web Page आपको बहुत ही पसंद आ जाता है जिससे आप Bookmark कर लेते है लेकिन उसे डिलीट होने की संभावना होती है टी इससे बेस्ट ये होगा की क्यों न हम Save to Pocket क्रोम एक्सटेंशन का सहारा ले इसे एक्सटेंशन की मदद से हम कोई भी पेज कोFuture के लिए save कर सकते है.मैं आशा करता हूँ की आपको 10 Useful chrome extensions समझ में आ रहे होंगे.
9. Search By Image (By Google )
अगर आप किसी Image का डिटेल्स जानना चाहते है तो यह Chrome Extension आपके लिए बेस्ट हो सकता है क्यों की यह एक्सटेंशन Google के द्वारा बनाया गया एक बेस्ट एक्सटेंशन है.अगर हम जानना चाहते है किसी भी इमेज का नाम तो इस एक्सटेंशन का मदद ले सकते है .
10. Google Input Tool
दोस्तों जब भी हम इन्टरनेट पर कुछ लिखना होता है तो हमे कभी कभी English के अलावा किसी दुसरे Language में लिखना होता है तब हम बहुत तरह के एप्लीकेशन इनस्टॉल करते है जिसे हमारा कंप्यूटर धीरे धीरे वर्क करता है तो सबसे बेस्ट ये है की हमे Google के द्वारा बनाया गया Google Input Tool Extension का मदद ले सकते है जिसमे हमे English language के साथ साथ bahut से language का support मिलता है
Extensions Install कैसे करे
जैसा की मैंने आपको Top 10 useful google chrome extension के बारे में बताया है लेकिन अब बात ये आती है की हम इन सभी Extension को Install कैसे करे तो Extension करने के लिए आपको Right top corner three dots> More tools>Extensions>left Three lines>Open chrome web store को फॉलो करना होगा
Conclusion
जैसा की मैंने आपको इस पोस्ट में Top 10 useful google chrome extensions in hindi के बारे में बताया है जिसका use करके आप अपने वर्क को थोडा आसान बना सकते है और मैंने ये भी बता दिया है की कैसे इन सभी Extensions को अपने Chrome Browser में इनस्टॉल करना है तो अगर आपको यह पोस्ट बढ़िया लगा हो तो इस पोस्ट को शेयर करना न भूलिए और यदि आपको इस पोस्ट से सबंधित कोई भी जानकारी चाहिए तो comment में पूछ सकते है.मैं उम्मीद करता हु आपको 10 best Useful chrome extensions को अपने ब्राउज़र में इनस्टॉल करेंगे और इसका आनंद ज़रूर उठायेंगे |
इन्हें ज़रूर पढ़े :-
Thankyou...
विश्वजीत भाई , क्या Flikover के Extensions इनस्टॉल करने से कोई परेशानी हो सकती है हमे ?
ReplyDeleteVery nice post. I just stumbled upon your blog and wished to say that I have truly
ReplyDeleteenjoyed browsing your blog posts. After all I will be subscribing to your feed and I hope you write again very soon!
whoah this weblog is great i like reading your posts. Keep
ReplyDeleteup the great work! You know, many individuals are looking around for this information, you can aid them greatly.