How to change Phone Number in Twitter Account in hindi:- हेल्लो दोस्तों कैसे आप लोग मैं उम्मीद करता हूँ की आप लोग बहुत ही बढ़िया होंगे आज के पोस्ट में आपको बताया गया है की How to change Phone Number in Twitter Account in hindi.जो बी लोग अपने Twitter Account में अपने Phone Number को Update करना चाहते है उनके लिए यह पोस्ट बेस्ट साबित हो सकता है क्योंकि इस पोस्ट के माध्यम से आपको Android Phone में भी बताया जायेगा की कैसे आप अपने Mobile में अपने Twitter Mobile Number को Change कर सकते है.
![]() |
How to change Phone Number in Twitter Account in hindi |
जैसे की आपको पता होगा की Twitter एक बहुत ही Popular Social Media Platform है जिसके हेल्प से आप अपने Business को बहुत ही Popular बना सकते है.अगर आपका Twitter पर अकाउंट होगा तो आपको पता होगा की जितने भी Popular Person है या फिर जितने भी Popular Company है सबका Account Twitter पर होता है.बहुत से यैसे लोग होते है जो Twitter पर account Create कर लेते है Account Create करते समय आपसे फ़ोन नंबर भी पूछा जाता है Verify करने के लिए लेकिन बहुत बार येसा होता है की किसी कारण से फ़ोन नंबर को Change करना पड़ता है लेकिन लोग फ़ोन नंबर Change ही नहीं कर पाते है जीसे की उनका नया फ़ोन नंबर Update ही नहीं हो पता है.
लेकिन अगर आप इस पोस्ट में बताते गये स्टेप्स को अच्छे से Follow करते है तो बड़े ही आसानी से अपने Twitter Phone Number को Change कर सकते है तो सबसे पहले हम ये जानेंगे की Twitter Account क्या होता है और उसमे Phone Number Change की ज़रूरत क्यों पड़ती है.
What is Twitter ?
Twitter पुरे World की सबसे बड़ी Social Network Company में से एक बहुत ही Popular company है जिसपर monthly active users की संख्या लगभग 328 million है तो इससे आप पता कर सकते है की ये कितनी बड़ी Social Network Company है.Twitter में के हेल्प से User Messages (Tweets) से Intract होते है.पहले क्या होता था की अगर हमे किसी को tweetsकरना होता था तब maximum 140 character तक ही Tweets कर पाते थे लेकिन अब इसको दो गुना कर दिया है.
अगर आप चाहते है की आप किसी को tweet कर तो सबसे पहले आपको ट्विटर पर अपना अकाउंट बनाना होगा तभी आप Twitter का आनंद ले पाएंगे.
Read:- Top 5 Offline Music Player Apps for Android Phone in Hindi
Read:- Top 5 Offline Music Player Apps for Android Phone in Hindi
ट्विटर में सबसे ख़ास बात ये है की अगर हमे किसी को Tweet करना पड़ता है तो हमे उसके लिए पैसे देने की ज़रूरत नहीं पड़ती है बस हमे एक Internet Connection की ज़रूरत पड़ती है लेकिन अगर हमे किसी को Normal SMS भेजना पड़ता है तो उसके किये हमे पैसे देने पड़ते है.तो चलिए twitter के बारे में हम कुछ Important चीज़े जान लेते है.
Launch:- 15 July 2006 ( 12 Years Ago )
Headquarter:- San Francisco,California,United States
Founder of Twitter :-
Jack Dorsey
Noah Glass
Biz Stone
Evan Williams
Industry:-
Internet
Employees:- 3,372
Net Income:- 108.06 million US$ (2017)
Total Assets:- 7.41 billion US$ (2017)
Users:- 335 Million Active Users
Twitter Phone Number Change क्यों करे ?
ट्विटर में फ़ोन नंबर को change करने के बहुत से कारण हो सकते है जैसे की हो सकता है जो नंबर आप अपने Twitter Account में वेरीफाई कराया है वह बंद होगा है कहीं भूल गया हो जिससे की आपको अपने Twitter Account में नया Mobile Number change करना हो तो आप Change कर सकते है. जब भी twitter पर आप अपना Account बनाते है तो जैसे जैसे आपका Twitter Account Popular होता जाता वैसे वैसे आपको अपने Twitter account की Security का देखभाल करना अनिवार्य हो जाता है जिसके लिए आपको अपने Twitter Account में Two Step Verification Enable करना ज़रूरी हो जाता है जो आपको निचे दिए गये Link पर click करने पर मिल जायेगा.
पढ़े :- How To Enable Two Step Verification in Twitter
पढ़े :- How To Enable Two Step Verification in Twitter
How to change Phone Number in Twitter Account in hindi
सबसे पहले हम जानेंगे की अपने कंप्यूटर या लैपटॉप की मदद से अपने Twitter Account में फ़ोन नंबर कैसे बदलते है
1. सबसे पहले आप अपने Twitter Account में Login हो जाएँ.
2. Right Top Corner पर Profile Picture पर Click करे और उसके बाद Settings and privacy पर Click करें.
3. 'Mobile' पर Click करे.
4. आपको अपना Phone Number दिख जायेगा जहाँ पर आपको Edit का Option मिल जायेगा आपको उसपर Click करना है.
5. आपको अपना नया Phone Number Enter करना है जिसको आप Update करना चाहते है उसके बाद continue पर click करे.
5. आपके Phone Number पर एक Verification code send होगा जिसको आपको Enter करके Active phone पर Click करना होगा.
इतना करके के बाद आप अपने twitter Account में अपने नये फ़ोन नंबर को successfully अपडेट कर पाएंगे.
Change Phone Number in Twitter Account in Android Device:-
निचे दिए गये स्टेप्स को follow करके आप अपने Android Phone के मदद से Twitter Account में Phone Number change कर सकते है |
6. आपके Phone नये Number पर एक Verification code Send होगा जिसको Enter करना होगा.
इतने Steps Complete करने के बाद आप अपने Phone के मदद से अपने Twitter Account में Phone Number Change कर सकते है.
Conclusion
जैसा की आपको इस पोस्ट में बताया गया की How to change Phone Number in Twitter Account in hindi.मैं आशा करता हूँ की आपको यह पोस्ट बहुत ही बढ़िया से समझ में आगया होगा अगर आपको इस पोस्ट में किसी भी प्रकार का परेशानी हो आप कमेंट में पूछ सकते है.अगर आप चाहते ही यह किसी के काम आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलिए.
आपको जितने भी स्टेप्स बताये गये है उनके फॉलो करके आप अपने कंप्यूटर.लैपटॉप या अपने एंड्राइड फ़ोन के
मदद से अपने Twitter Phone Number को change कर सकते है.
mast hai apka blgo
ReplyDelete