How to send voice message on Instagram:- Hello Friend कैसे है आप लोग मैं उम्मीद करता हूँ की आप बहुत ही बढ़िया होंगे आज के इस पोस्ट में आपको How to send voice message on Instagram के बारे में बताया जायेगा जो की Instagram new update है.अगर आप Instagram Use करते है या भी आपको Instagram सबसे बढ़िया लगता है तो आपके लिए खुशखबरी है की Instagram ने अपने Feature में कुछ बदलाव किया है Voice Message का.अब आप अपने दोस्तों को Picture,Text Message के साथ साथ अपना Voice Message भी सेंड कर सकते है.
आपको इस पोस्ट में Instagram पर अपने किसी भी दोस्तों को जिसको आप Follow करते है उसके पास Voice Message send करना है Step by Step बताया जायेगा और साथ ही साथ उसके कुछ Important Tips जो आपको जानना बेहद ज़रूरी है और आपको इन नए टिप्स को जानना चाहिए अगर आप इंस्टाग्राम पसंद करते है.जैसे की आपको पता है की जब से Facebook ने Instagram को लांच किया तब से आज तक Instagram को लोग बहुत ही पसंद करने लगे और आज भी इसे बहुत ही ज़्यादा पसंद करते है इसलिए यह सबसे बड़ा Photo and Video sharing social network service हो चूका है और समय समय पर Instagram अपने Users के लिए काफी बढ़िया बढ़िया Feature ले के आ रहा है जो आपके लिए बहित ही helpful हो साथ है.
Read This Post:- Instagram Nametag Features use in hindi
Instagram का यह Voice Message कोई खास Features नहीं है क्योंकि यह Feature आप Already अपने WhatsApp में Use कर रहे है लेकिन फिर भी ठीक है हम हमे Voice Message सेंड करने के लिए कहीं और नहीं जाना पड़ेगा।आज के समय में लोग Text Message से ज़्यादा Voice Message भेजना ज़्यादा पसंद करते है शायद इसलिए इंस्टाग्राम ने यह फीचर लाया है.
Note :⇒ Instagram के इस Voice Message Feature को Use करने के लिए सबसे पहले आपको अपने Instagram Android App को update करना पड़ेगा अगर आप Instagram को Update करना चाहते है तो निचे दिए गए Path को Follow कर ले.
मैं उम्मीद करता हूँ की आपको यह पोस्ट पढ़ने के बाद How to send voice message on Instagram in hindi से सम्बंधित कोई भी परेशानी नहीं होगी।
Step 1. सबसे पहले आपको अपने Instagram में जाना होगा और Right Top Corner पर बने "Arrow" पर click करना होगा।
Step 2. उसके बाद आपको Right Top Corner पर बने "+" पर click करना होगा |
Step 3. उसके बाद search का option मिलेगा आप जिसको Voice message भेजना चाहते है उसको search कर सकते है या फिर आप Choose कर सकते है।
Step 4. Choose कर लेने के बाद आपको निचे एक "Mic" का option मिल जायेगा जिस पर Finger Press करके आप Voice Message Send कर सकते है ध्यान रहे आप केवल One Minute का Voice Message Send कर सकते है.
2. अगर आप कोई Mic Press कर के कोई voice message record कर रहे है और आप चाहते है की उसे Cancel कैसे करे तो आप Left Side Swipe कर दे|
3. इसमें ये tips सबसे Interesting tips है की आप जिसको Voice Message Send कर रहे है तो कोई ज़रूरी नहीं है की वह Person आपको Follow किया हो।
3. आप चाहे तो आप खुद किसी को Follow करके Voice Message Send कर सकते है लेकिन ये थोड़ा गलत हो सकता है अगर कोई चाहता हो की आपको परेशान करना तो वह आपको Instagram पर Follow करके आपको Voice Message Send कर सकता है लेकिन इंस्टाग्राम ने इसके लिए भी Solution दिया है जिसके जरिये आप उस person को Mute Message या Block कर सकते है की वह आपको Voice Message ना भेज पाए.
4. अगर आपने किसी को गलती से किसी को कुछ गलत Voice Message Send कर दिया तो आप उस Message पर क्लिक कर के Undo Message कर सकते है
Read:→ Use Social Media Share Buttons On Blogger or Website
Read This Post:- Instagram Nametag Features use in hindi
Instagram का यह Voice Message कोई खास Features नहीं है क्योंकि यह Feature आप Already अपने WhatsApp में Use कर रहे है लेकिन फिर भी ठीक है हम हमे Voice Message सेंड करने के लिए कहीं और नहीं जाना पड़ेगा।आज के समय में लोग Text Message से ज़्यादा Voice Message भेजना ज़्यादा पसंद करते है शायद इसलिए इंस्टाग्राम ने यह फीचर लाया है.
Note :⇒ Instagram के इस Voice Message Feature को Use करने के लिए सबसे पहले आपको अपने Instagram Android App को update करना पड़ेगा अगर आप Instagram को Update करना चाहते है तो निचे दिए गए Path को Follow कर ले.
Go to Play Store>Click on Three Lines on Left Top>Click on My apps & games>Choose Instagram and Click UpdateInstagram को अपडेट कर लेने के बाद Instagram new voice message feature आपके Instagram में Add हो जायेगा और आप उसका आनंद ले पाएंगे तो चलिए देर किस बात की हम जान लेते है की आखिर में हमInstagram में Voice Message को कैसे Send कर पाएंगे और अंत में कुछ ज़रूरी tips.
मैं उम्मीद करता हूँ की आपको यह पोस्ट पढ़ने के बाद How to send voice message on Instagram in hindi से सम्बंधित कोई भी परेशानी नहीं होगी।
How to send voice message on Instagram in hindi
Step 1. सबसे पहले आपको अपने Instagram में जाना होगा और Right Top Corner पर बने "Arrow" पर click करना होगा।
Step 3. उसके बाद search का option मिलेगा आप जिसको Voice message भेजना चाहते है उसको search कर सकते है या फिर आप Choose कर सकते है।
Step 4. Choose कर लेने के बाद आपको निचे एक "Mic" का option मिल जायेगा जिस पर Finger Press करके आप Voice Message Send कर सकते है ध्यान रहे आप केवल One Minute का Voice Message Send कर सकते है.
Tips
1. हो सकता हो आप Mic पर Press करना न चाहते है तो आप उस पर Click करके Upper की तरफ Swipe कर सकते है जिसमे आपको Delete और Send का Option मिल जाता है जो आप अपने हिसाब से चुन सकते है.2. अगर आप कोई Mic Press कर के कोई voice message record कर रहे है और आप चाहते है की उसे Cancel कैसे करे तो आप Left Side Swipe कर दे|
3. इसमें ये tips सबसे Interesting tips है की आप जिसको Voice Message Send कर रहे है तो कोई ज़रूरी नहीं है की वह Person आपको Follow किया हो।
3. आप चाहे तो आप खुद किसी को Follow करके Voice Message Send कर सकते है लेकिन ये थोड़ा गलत हो सकता है अगर कोई चाहता हो की आपको परेशान करना तो वह आपको Instagram पर Follow करके आपको Voice Message Send कर सकता है लेकिन इंस्टाग्राम ने इसके लिए भी Solution दिया है जिसके जरिये आप उस person को Mute Message या Block कर सकते है की वह आपको Voice Message ना भेज पाए.
4. अगर आपने किसी को गलती से किसी को कुछ गलत Voice Message Send कर दिया तो आप उस Message पर क्लिक कर के Undo Message कर सकते है
Read:→ Use Social Media Share Buttons On Blogger or Website
Conclusion
मैं उम्मीद करता हूँ की आपको यह पोस्ट पढ़ने के बाद Instagram new update के बारे में पता लग गया होगा और ये भी जान गए होंगे की How to send voice message on Instagram in hindi.
आप इस तरह से बड़े ही आसानी से Instagram पर किसी को भी Voice Message सेंड कर सकते है और मेरे हिसाब से इंस्टाग्राम का यह नया feature Instagram Users के लिए बहुत ही ज़्यादा हेल्पफुल हो सकते है.
अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा है तो इस पोस्ट अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलिए और Comment
करना भूलिए |
करना भूलिए |
Read Now:→
Disable New Incognito Mode In chrome Browser in Windows & Android
How to Set Parental Control In Android Phone in Hindi
Top 10 Hindi Bloggers in India in Hindi
How to Set Parental Control In Android Phone in Hindi
Top 10 Hindi Bloggers in India in Hindi
Thankyou....
thanks for sharing with us. keep posting such an informative article.
ReplyDeleteThanks Subhash
ReplyDelete