Top 10 most useful and amazing websites 2019:- Hello दोस्तों आज के इस पोस्ट में मैं आपको Top 10 most useful and amazing websites 2019 in hindi के बारे में बताने वाला हूँ जो शायद आप नहीं जानते होंगे जो आपके बहुत ही काम आने वाले है और उनके काम से लगता है की ये सभी Top 10 most useful and amazing websites 2019 में बहुत ही ज़्यादा Use होने वाले है.अगर आपको भी इन सभी वेबसाइट के बारे में जानना है तो इस पोस्ट को last तक अच्छे से पढ़े और Top 10 Websites के बारे में जाने और उन्हें Use करे.
क्या आपको पता है हमने इस Websites को Top 10 में क्यों रखा है क्योंकि Internet पर इन Websites के बारे में बहुत ही कम बताया गया है फिर हमने देखा की ये सभी websites आने वाले समय में बहुत ही काम आने वाले है क्यों न इन सभी websites की एक Top 10 List तैयार किया जाये और आप तक पहुँचाया जाये जिसे आपको कुछ न कुछ फायदा हो.
अगर आप Internet Search की Top 10 useful websites तो आपको बहुत सारे Result मिल जाते है लेकिन इस पोस्ट में बताये गए Website शायद ही आपको कहीं और देखने को मिलेंगे।
अगर आप एक student है तो भी आप इस पोस्ट में बताये गए Websites का Use कर सकते है जो की आपके बहुत ही काम आने वाले है.मैं उम्मीद करता हूँ की इस पोस्ट में बताये गए Most Useful Websites के बारे में जानने के बाद कोई Doubt नहीं होगा।
इस पोस्ट में आपको हर तरह के Websites के बारे में बताया गया अगर आप एक Student है या फिर आप एक Youtuber या फिर आप हमेशा कहीं न कहीं यात्रा करते है तो इस सबको ध्यान में रखते हुए ये Top 10 most useful websites का list किया गया है तो चलिए जानते है की आखिर में ये कौन कौन से websites है जो हमारे काम आ सकते है.
Transportguru
Transportguru एक बहुत ही Useful वेबसाइट है ये उन लोगो के सबसे बढ़िया है जो लोग ज़्यादा यात्रा करते है.इस Websites की मदद से आप ये चेक कर सकते है कहीं जाने में कितना खर्च आएगा और कितना Patrol/Diesel लगेगा और यहाँ तक की ये भी पता कर सकते है कितना Toll Tax देना पड़ेगा।
आप इस website की help से आप जहाँ से जहाँ तक जाना चाहते है उसके बिच की सारा खर्चा Calculate कर सकते है.
Transportguru website personaly मुझे बहुत ही अच्छा लगा और ये काफी Useful है और I Hope आपको बढ़िया लगा होगा और आप इसे एक बार ज़रूर Use कीजिए।
Read Now:- Block any website in Google Chrome Browser in Hindi
OnlineRadioFm
Onlineradiofm उन लोगो के लिए सबसे बेहतर है जो लोग FM सुनना ज़्यादा पसंद करते है क्योंकि इस website में आपको सभी प्रकार के Radio FM Station मिल जाते है.
इस Website में आपको ये Feature मिल जाता है की आप अपने मनपसंद कोई भी language और कोई Type का Song सुन सकते है और आप अपना State चुन सकते है जो आपको शायद ही कहीं और देखने को मिले तो I Hope आपको यह Onlineradiofm Website पसंद आएगा अगर आपको ये websites पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलिए।
InternetLiveStatus
इस Internet की बढ़ती दुनिआ में Internet users की संख्या बहुत ही तेजी से बढ़ रहा है बिना Internet के कोई भी User नहीं रह सकता है जब से हमने इस Website में जाना ये हमारे Favourite में से एक हो गया है.तो चलिए जान लेते है की इस Website में खास बात क्या है basically के help से आप Live Internet Users की संख्या देख सकते है और यहाँ तक आप Facebook,Twitter और Tumblr पर कितना पोस्ट किया गया है और इसके साथ Google Per day Search , Per Day Blog Post Write और बहुत चीज़ देख सकते है.अगर आप इसके बारे में ज़्यादा जानना चाहते है तो आप इस Website पर एक बार Visit कीजिये।
Kapwing
अगर आप एक Youtuber है तो यह Website आपके बहुत काम आने वाला है या फिर आपको Videos Edit करना अच्छा लगता है तो ये kapwing आपके Best Tools हो सकता है क्योंकि इस Tool में आपको हर तरह का Features मिल जाता है जैसा की आपको ऊपर image में दिखाया गया है.
Kapwing की मदद से एक बहुत बढ़िया video edit कर सकते है और उसमे अपना मन पसंद Feature Add कर सकते है और बढ़िया Design कर सकते है.
इस Tool को Use करना बहुत ही आसान है इसमें सबसे खास बात ये है की आपको दूसरे Feature के लिए कहीं और नहीं जाना पड़ेगा आपको सभी प्रकार के Features एक ही जगह मिल जाते है जैसे की Studio,filter Video,Add Text to video,Video Maker,Trim Video,Video Speed,Stop Motion Maker,Conver Video,Watermark Video and so on.
आप इन्हे एक बार Use कीजिये आपको काफी अच्छा लगेगा।
File.Pizza
अगर आप Internet Search की Top 10 useful websites तो आपको बहुत सारे Result मिल जाते है लेकिन इस पोस्ट में बताये गए Website शायद ही आपको कहीं और देखने को मिलेंगे।
अगर आप एक student है तो भी आप इस पोस्ट में बताये गए Websites का Use कर सकते है जो की आपके बहुत ही काम आने वाले है.मैं उम्मीद करता हूँ की इस पोस्ट में बताये गए Most Useful Websites के बारे में जानने के बाद कोई Doubt नहीं होगा।
इस पोस्ट में आपको हर तरह के Websites के बारे में बताया गया अगर आप एक Student है या फिर आप एक Youtuber या फिर आप हमेशा कहीं न कहीं यात्रा करते है तो इस सबको ध्यान में रखते हुए ये Top 10 most useful websites का list किया गया है तो चलिए जानते है की आखिर में ये कौन कौन से websites है जो हमारे काम आ सकते है.
Transportguru
Transportguru एक बहुत ही Useful वेबसाइट है ये उन लोगो के सबसे बढ़िया है जो लोग ज़्यादा यात्रा करते है.इस Websites की मदद से आप ये चेक कर सकते है कहीं जाने में कितना खर्च आएगा और कितना Patrol/Diesel लगेगा और यहाँ तक की ये भी पता कर सकते है कितना Toll Tax देना पड़ेगा।
आप इस website की help से आप जहाँ से जहाँ तक जाना चाहते है उसके बिच की सारा खर्चा Calculate कर सकते है.
Transportguru website personaly मुझे बहुत ही अच्छा लगा और ये काफी Useful है और I Hope आपको बढ़िया लगा होगा और आप इसे एक बार ज़रूर Use कीजिए।
Read Now:- Block any website in Google Chrome Browser in Hindi
OnlineRadioFm
Onlineradiofm उन लोगो के लिए सबसे बेहतर है जो लोग FM सुनना ज़्यादा पसंद करते है क्योंकि इस website में आपको सभी प्रकार के Radio FM Station मिल जाते है.
इस Website में आपको ये Feature मिल जाता है की आप अपने मनपसंद कोई भी language और कोई Type का Song सुन सकते है और आप अपना State चुन सकते है जो आपको शायद ही कहीं और देखने को मिले तो I Hope आपको यह Onlineradiofm Website पसंद आएगा अगर आपको ये websites पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलिए।
InternetLiveStatus
इस Internet की बढ़ती दुनिआ में Internet users की संख्या बहुत ही तेजी से बढ़ रहा है बिना Internet के कोई भी User नहीं रह सकता है जब से हमने इस Website में जाना ये हमारे Favourite में से एक हो गया है.तो चलिए जान लेते है की इस Website में खास बात क्या है basically के help से आप Live Internet Users की संख्या देख सकते है और यहाँ तक आप Facebook,Twitter और Tumblr पर कितना पोस्ट किया गया है और इसके साथ Google Per day Search , Per Day Blog Post Write और बहुत चीज़ देख सकते है.अगर आप इसके बारे में ज़्यादा जानना चाहते है तो आप इस Website पर एक बार Visit कीजिये।
Kapwing
अगर आप एक Youtuber है तो यह Website आपके बहुत काम आने वाला है या फिर आपको Videos Edit करना अच्छा लगता है तो ये kapwing आपके Best Tools हो सकता है क्योंकि इस Tool में आपको हर तरह का Features मिल जाता है जैसा की आपको ऊपर image में दिखाया गया है.
Kapwing की मदद से एक बहुत बढ़िया video edit कर सकते है और उसमे अपना मन पसंद Feature Add कर सकते है और बढ़िया Design कर सकते है.
इस Tool को Use करना बहुत ही आसान है इसमें सबसे खास बात ये है की आपको दूसरे Feature के लिए कहीं और नहीं जाना पड़ेगा आपको सभी प्रकार के Features एक ही जगह मिल जाते है जैसे की Studio,filter Video,Add Text to video,Video Maker,Trim Video,Video Speed,Stop Motion Maker,Conver Video,Watermark Video and so on.
आप इन्हे एक बार Use कीजिये आपको काफी अच्छा लगेगा।
File.Pizza
इस Website की Help से आपको किसी को कितना भी Data peer to peer Send सकते है मतलब आपका डाटा बिना Server पर store हुए किसी को भी सेंड किया जा सकते है इसमें आपको एक अपने Files को Upload करना पड़ना है जो आप Send करना चाहते है उसके बाद आपको एक Link मिल जाता है जिसके help से send किया गया Files Download किया जा सकता है तो ये Website bahut ही ज़्यादा बढ़िया Data एक साथ Share करने के लिए।
Chrome Remote Desktop
ये वेबसाइट एक बहुत ही बढ़िया है और बहुत ही ज़्यादा Interesting भी जो की Google के द्वारा Develope किया गया इसके Help से आप अपने Computer या Laptop को अपने Android Phone से Remotely Access कर सकते है जो बहुत ही ज़्यादा Interesting है.
इसके Security की कोई चिंता भी नहीं है क्यों की यह Google के द्वारा बनाया गया है इसे Use करने करने के लिए आपको इसे अपने Computer या Laptop में इसका Extension Download करना पड़ेगा और साथ ही साथ अपने Android Phone में इसका Application भी Download करना पड़ेगा जो की आपको Google Play Store पर मिल जायेगा।
Read:→ How to activate windows 10 without license key in hindi
Squoosh
Squoosh Tool एक बहुत ही बढ़िया Tool है जिसके help से किसी भी Image का Size कम कर सकते है अपने इच्छानुसार आज के समय में यैसे यैसे Android Phone आगये है जिनसे अगर Photo लिया जाता है तो उनका Quality बहुत ही ज़्यादा हो जाता है और Problem तब आती है जब हमे कोई Form समय Photo Upload करना पड़ता है.अगर आप कोई Online Form भरते है तो आपको ज़रुर देखते होंगे की वहां पर जब भी Photo करने के लिए बोलता है तो उसका Size बहुत ही कम चाहिए होता है जिसके की बहुत लोग परेशान हो जाते है और Photos का Size Reduce नहीं कर पाते है तो आप इस Tool के मदद से किसी भी Photos का Size कम कर सकते है अपने अनुसार और कहीं पर भी Use कर सकते है और अगर आप Blogging करते है तो भी इस Tools का Use कर सकते है तो मैं उम्मीद करता हूँ की आपको भी यह Website अच्छा लगा होगा
Demos.Algorithmia.com
ये Tool एक बहुत ही Powerful Tool है क्योंकि यह आपके किसी भी Black and White Photos को Color में कर देता है यैसा नहीं है की किसी भी Color में कर देगा यह Tool उस Black and White Photos के अनुसार Color करता है की कौन सा color उस Photo में ज़्यादा बढ़िया लगेगा तो अगर आपके घर में कोई भी पुरानी Photos हो जो Black and White में हो उसे आप इस Tool के हेल्प से Color मे change कर सकते है इसमें एक ये सबसे खास बात है की आपको ज़्यादा Editing नहीं करना पड़ेगा बस Photos को Upload कीजिये और आपका Photo Color में हो जायेगा |
Fakespot
Fakespot Tool उन लोगो के लिए सबसे ज़्यादा बढ़िया है जो लोग Online Shoping ज़्यादा से ज़्यादा करते है क्योंकि जब भी कोई भी सामान Amazon या Flipkart से खरीदते है तो आप उसका Review ज़रूर देखते है क्या आपको पता है review ख़रीदे भी जाते है तो ये Fakespot Tool आपकी मदद कर सकती है। अगर आप कोई सामान खरीदना चाहते है amazon या flipkart से तो आपको उसका Link copy करके इस website में जेक paste करना होगा उसके बाद यह tool से Related सभी Genuine Review आपको दिखाएगी जहाँ पर आप अच्छे से पता हर सकते है की वह Product कैसा है और लोगो के द्वारा पसंद किया जा रहा है की नहीं। इसलिए जब भी आप कोई महंगा सामान ख़रीदे तो इस Tool का Use ज़रूर करे |
Read Now:- UC Browser se paise kaise kamaye?
PDF Drive
अगर आप एक Student है तो ये website बहुत ही ज़्यादा काम आने वाला है क्योंकि आपको इस वेबसाइट में किसी भी Topic से Related PDF File मिल जाती है और आप उसे one click में Download कर सकते है तो मुझे यह Website Personaly बहुत ही ज़्यादा अच्छा लगा तो मैं आशा करता हूँ की आपको भी बहुत ही बढ़िया लगेगा|
आपको यहाँ पर Technology,Editor's Picks,Biography,Children & Youth,Art,Business and career,Most Popular,Personal Growth,Religion,Personality,Politics & Laws and Lifestyle और बहुत से Topic है जिनसे related आप PDF File केवल One Click में Download कर सकते है
Conclusion
Techno2Hindi के इस पोस्ट में बताये गए Top 10 most useful and amazing websites 2019 in hindi के बारे में आप अच्छे से समझ गए होंगे अगर आपको इस पोस्ट से रिलेटेड कोई भी परेशांनी हो तो Comment में पूछना न भूलिए।I Hope इस पोस्ट में बताये गए Most Useful and amazing websites को आप एक बार ज़रूर Use करेंगे और आपको काफी अच्छ लगेगा। अगर आप चाहते है की किसी टॉपिक पर पोस्ट लिखा जाये तो आप कमेंट में ज़रूर बताये।
और इस पोस्ट में बताये गए Top 10 most useful and amazing websites को उसे करे और इसका आनंद उठाये जो आपके बहुत ही काम आने वाले है।
Read Now:⇉
Top 5 Servey website for make money online in hindi
How to add website to youtube channel in hindi
Top 10 hindi bloggers in India in hindi
How to add website to youtube channel in hindi
Top 10 hindi bloggers in India in hindi
Thanks for Reading.....
No comments:
Post a comment
Please Do Not Include Spam Links In Comment Box.