What is QR Code in hindi:- Hello दोस्तों कैसे है आप आज के इस पोस्ट में आपको What is QR Code and How to make QR Code in Hindi के बारे में पुरे डिटेल्स में बताया जायेगा की आखिर में QR Code होता है और क्या हम इसे खुद से बना सकते है.आपने QR Code तो बहुत बार देखा होगा ये आपके लिए कोई नई चीज़ नहीं है लेकिन अभी भी बहुत लोग यैसे है जिन्हे अभी QR Code के बारे में बहुत कम वे लोग शायद ये भी नहीं जानते है की How to make QR Code in Hindi तो अगर आपको पुरे डिटेल्स में जानना है आप इस पोस्ट के साथ लास्ट तक बने रहिये आपको पता चल जायेगा की What is QR Code and How to make QR Code in Hindi.
मैंने बहुत से यैसे लोगो को देखा जिन्हे Bar Code और QR Code में कुछ अंतर ही नहीं लगता है लेकिन मैं आपसे ये बताना चाहता हूँ की ये दोनों आपस में एक दूसरे से बहुत ही अलग है. Bar Code में हम केवल Numeric Value ही store कर सकते है लेकिन जहाँ बात आती है QR Code की ये यह एक बहुत ही Advanced Technology ही जिसमे हम Numeric के साथ बहुत सारी Information Store कर सकते है.तो चलिए हम जान लेते है की What is QR Code.
Read Now:- What is Dropbox in hindi?
What is QR Code :
सबसे पहले आप ये जान ले की QR Code का मतलब होता है "Quick Response Code". आपने QR Code को बहुत बार देखा होगा जैसे की किसी भी Products,Websites Login,Payment,WiFi Network Login यहाँ तक की भी आप अपने Computer या Laptop में WhatsApp Use करना चाहते है तो आपको QR Code Scan करने की ज़रूरत पड़ती है.लेकिन क्या आपको पता है की इस छोटे से Box मे ऐसा की हमे इसे QR Code Scanner के द्वारा scan करने पर सभी Information मिल जाते है.Basically QR Code एक Two Dimensional Encryption Encoding होती है जिसमे Information को store किया जाता है अब बात ये आती है की QR Code में type के information store कर सकते है.तो मैं आपसे बता देना चाहता हूँ की आप सभी प्रकार के Information Store कर सकते है जैसे की Website URLs,Address,Text Message,Mobile Number,Email Information और भी यैसे बहुत कुछ है जिनको आप इस बॉक्स में Encrypt कर सकते है.
यैसा नहीं है की इसे कोई भी पढ़ सकता है हाँ पढ़ सकता है लेकिन वह जब उस QR Code को scan करेगा तभी पढ़ सकता है.QR Code को Scan करने के लिए आपको Play Store पर बहुत से QR Code Scanner Application मिल जायेंगे जिसके हेल्प से किसी भी QR Code में Encrypt हुए Information को Decrypte कर सकते है.
आज के समय में QR Code का Use लगभग सभी जगहों पर use हो रहा है आप जब भी किसी भी Mall में Shopping करने जाते है तो वहां पर आपको maximum product par QR Code ही देखने को मिलता है या फिर Paytm का Use करते है Transaction के लिए तभी भी आपको QR Code का Use देखने को मिल जाता है.दरअसल QR Code का मतलब है Quick Response Code मतलब इसे Quickly Read करने के लिए बनाया गया है जो की Bar Code का एक Advanced Version है.मैं उम्मीद करता हूँ की आपको What is QR Code in Hindi बढ़िया से समझ में होगा।
Read This:- Instagram new Voice Message Feature in hindi
History of Quick Response Code (QR Code):
QR Code का अविष्कार सबसे पहले 1994 में एक Japanese Company Denso Wave थी.इसे वाहनों को Track करने के लिए बनाया गया था.QR Code एक High Speed Component के Scanning को अनुमति देने के लिए बनाया गए था.लेकिन आज के समय में QR Code एक बहुत ही Broad Context (व्यापक सन्दर्भ) में Use किये जाते है की Commercial Tracking और Mobile Phone User's.
Uses of QR Code:
QR Code का प्रयोग कई तरह के कामो में किया जाता है जो की आपको अलग अलग रूप में मिल जाता है :-
- URL :- कई बार QR Code में किसी Website का URL Encrypt कर दिया जाता है जिसे Scan करने पर आप सीधे Website के Address पर पहुँच जायेंगे।
- Business and Visiting Card:- आप चाहे तो अपना पूरा Address, QR Code में Store कर सकते है अगर कोई भी किसी QR Code Scanner से उसे Scan करता है तो आपका पूरा Address Details उसको मिल जायेगा।
- Mobile Number:- QR Code में Phone Number भी Store किया जा सकता है
- SMS:- अगर आप चाहते है की कोई आपका QR Code Scan करे तो उसे कोई Message मिले तो आप SMS भी Encrypt कर सकते है.
- WiFi Network Login:- अगर आप अपने WiFi Network का Username and Password किसी को नहीं बताना चाहते है तो उसे एक QR Code के अंदर Store कर सकते है और जब भी कोई उस QR Code को Scan करेगा तभी उसे WiFi Network Login Details मिल पायेगा।
- QR Code Payment
- Geo Location
- Website Login
Advantages of QR Code (QR Code के फायदे ):
- QR Code 30% तक ख़राब होने के बाद भी स्कैन किया जा सकता है।
- QR Code Numeric,Alpha Numeric और कांजी Character को Encrypt कर साथ है।
- QR Code को 360 Degree के किसी भी Angle से स्कैन किया जा सकता है
How to make QR Code in hindi (QR Code कैसे बनाये ):
आपने What is QR Code,History of QR Code और Advantages of QR Code के बारे में तो जान लिया तो चलिए अब जानते है की आखिर में QR Code बनाते कैसे है क्योंकि सबसे ज़रूरी है तो चलिए अब जान लेते है की QR Code है.आपको Online QR Code Generator बहुत से मिल जायेंगे आप किसी का भी Use करके QR Code सकते है। हम सिख लेते है।
Read This Post:- Google Chrome me Dark Night Mode Enable kaise kare?
Step 1. सबसे पहले आपको QR Code Generator Tool पर जाना है और वहां पर आप जिसका चाहे उसका QR Code बना सकते है हम यहाँ पर URL का QR Code बनाएंगे। अगर आपके पास कोई Logo है तो आप उसे अपने QR Code में Use कर सकते है.
Step 2. आपको Create QR Code पर Click करना होगा।
Step 3. QR Code Create हो जाने पर आपको Download का Option मिल जायेगा आप डाउनलोड करके कहीं पर Use कर सकते है।
आप इस तरह से अपने किसी भी Information का QR Code बना सकते है और कहीं पर Use कर सकते है.
Conclusion:
मैं उम्मीद करता हूँ की आपको What is QR Code and How to make QR Code in Hindi बहुत ही अच्छे से समझ में आ गया होगा।अब हमारे ख्याल से आपके मन में what is QR Code in Hindi से related कोई परेशानी नहीं होगी।अगर आपको यह पोस्ट बढ़िया लगा है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलिए और अगर आपको लगता है की इस पोस्ट में किसी भी प्रकार का कोई Mistake है तो आप Comment करना न भूलिए।अब मैं आशा करता हूँ की आप किसी भी प्रकार का QR Code बना सकते है
Read This Post:
- Google Chrome में Incognito Mode को कैसे Disable करे ?
- Top 10 most useful and amazing websites in hindi
- Top 5 Google AdSense Alternatives 2019 in hindi
- How to Record Computer Screen using VLC Player in Hindi
Thankyou for Reading......
No comments:
Post a comment
Please Do Not Include Spam Links In Comment Box.