Top 10 Niches For Blogging in India in Hindi 2019: Hello दोस्तों आज का यह पोस्ट बहुत ही इम्पोर्टेन्ट है जो लोग Blogging Start करने वाले है और Confuse है की कौन सा Blog Niche को Choose किया जाये तो इसी को देखते हुए हम आपको Top 10 Niches For Blogging in India in Hindi 2019 के बारे में बताने वाले है जिसको यदि आप Choose करते है और उस पर smart तरीके से वर्क करते है तो बहुत ही जल्दी Success हो पाएंगे।
क्या आपको पता है की आप Blogging में तभी Successful पाएंगे जब आप एक अच्छे Blog Niche target करेंगे। जब भी आप एक नया Blog Start करने की सोचे तो सही Blog Idea को होना बहुत ही Matter करता है यदि आप एक सही Blog Niche का चुनाव नहीं करते है तो आपके लिए Blogging में Success होना थोड़ा मुश्किल हो सकता है.इसके पहले हम थोड़ा blogging के के कुछ मुख्या बातो पर नजर डालेंगे।
Blogging में Fail होने का मुख्य कारण।
क्या आपको पता है 10 Bloggers में से 7 क्यों Blogging में Success नहीं हो पाते है और उसके पीछे कारण क्या है इसके पीछे सबसे बड़ा कारण है की Right Blog Niche का चुनाव न करना। Mostly Bloggers इस लिए फेल हो जाते है क्यों की उन्हें यही नहीं पता होता है की वे कौन से Topic पर बहुत ही अच्छे से और लम्बे समय तक Content दे सकते है।
Niche एक Topic होता है जिस पर आप Blog को लिखते है। नए Bloggers किसी दूसरे famous Bloggers को वह Monthly इतना पैसा कमा रहा है क्यों न हम भी इसी Niche पर Blogging स्टार्ट हर महीने उतना कमाए यैसा नहीं होता है दोस्तों सबसे पहले आप ये देखिये आपके लिए कौन सा टॉपिक Best है किस्मे आप अपना बेस्ट दे सकते है उसके अब आप Keyword Research कीजिये जिससे आपको उस टॉपिक के बारे में पूरा इनफार्मेशन जायेगा उसके बाद आप उस पर ब्लॉग स्टार्ट करने की सोचिए।
सही Blog Niche का चुनाव कैसे करे ?
अगर आपको ब्लॉग्गिंग में सक्सेस होना है तो आपको केवल वही Niche को चुनना है जिस पर People Internet पर ज़्यादा से ज़्यादा Search करते है और वह Niche ज़्यादा Demand मे हो।
ये चीज़ पता करने के लिए आप Google Keyword Planner का Use कर सकते है इससे आप ये पता कर सकते है की लोग किसी भी Niche के ऊपर कितना ज़्यादा से ज़्यादा सर्च करते है और उसका Competition कितना है हमेशा Low Competition वाले Keyword के ऊपर ही Work करे।
अगर आप High Competition वाले keyword को चुनते है तो आप कभी भी Rank नहीं कर पाएंगे पता है क्यों क्योंकि जितने भी बड़े बड़े Bloggers अपने Blog को पहले से High Competition वाले Keyword पर रैंक कराये रहते है तो ये बात आपको अपने दिमाग में हमेशा याद रखना है आपको केवल वही Blog Niche choose करना है जिसका Competition Low हो और Search Volume ज़्यादे हो।
ये सबसे बेस्ट तरीका होता है ब्लॉग्गिंग स्टार्ट करने के लिए सही Blog Niche or Blog Ideas Choose करने का तरीका।
तो चलिए अब जान लेते है की वे कौन कौन से यैसे Top 10 Niches For Blogging in India in Hindi है जिसपर यदि आप 2019 में वर्क करते है तो और पुरे मेहनत से वर्क करते है तो सक्सेस ज़रूर होंगे।
Top 10 Niches For Blogging in India in Hindi
यहाँ पर मैं आपको दस यैसे Blog Niche के बारे में बताया हूँ जिस पर यदि आप अपने Blog को स्टार्ट करते है तो आप अपने Blogging Career आसानी से रैंक कर पाएंगे और एक Passive Income कर पाएंगे तो चलिए देर किस बात की हम देख लेते है वो दस Blog Niches or Blog Ideas.
1. Sports: Cricket,IPL
आपको ये जान के हैरानी होगी की Sport ब्लोग्गेर्स की संख्या आज के समय में बहुत ही कम है और ये तो आपको बताने की ज़रूरत नहीं है की इंडिया में Cricket को कितना पसंद किया जाता है।
तो यदि आप अपना ब्लॉग Sports में बनाते है Specially Cricket और IPL पर तो आप ज़रूर सक्सेस हो पाएंगे बहुत ही बढ़िया पैसा कमा पाएंगे।
2. Health & Fitness:
अगर आपको ब्लॉग्गिंग में अपना Career बनाना है और एक Passive Income करना है तो Health & Fitness को ज़रूर चुने लेकिन हाँ आपको इसके बारे में नॉलेज तो होना चाहिए।
ये तो आपको पता ही है लोग अपना Health के लिए कितना भी पैसा खर्च करने के लिए तैयार रहते है तो जरा सोचिये यदि आप अपने ब्लॉग पर Health & Fitness से सम्बंधित जानकारी देंगे तो और वो Health & Fitness का पोस्ट दुसरो फायदे मंद होगा तो यकीं मानिये आप हर महीने इससे लाखो रुपए की earning कर सकते है।
India में आज भी Health & Fitness पर बहुत ही काम Bloggers है हाँ Bloggers है लेकिन Out of India.
अगर आपको Health & Fitness से सम्बंधित जानकारी हो तो Definitely अपना ब्लॉग इस पर स्टार्ट कीजिये और Google AdSense Health & Fitness ब्लॉग के लिए बहुत ही बढ़िया पैसा देता है।
3. Jobs
मेरे नजर Jobs & Career पर ब्लॉग्गिंग करना सबसे बेस्ट है क्योंकि इस पर आप आसानी से कोई पोस्ट लिख सकते हो ये तो आपको पता है की आज के समय में Jobs के लिए कितनी दिक्कत है खास करके India में तो यदि आप अपना Blog पर Jobs & Career से सम्बंधित जानकारी देते है जैसे की Online Part Time Jobs,Part Time Jobs College Students तो आपके ब्लॉग पर बहुत शानदार traffic आएगा।
आज के समय में लोग Jobs के लिए बहुत ही परेशांन है जैसे की आप देखते ही होंगे पढ़ने के बाद आप लोगो की Jobs नहीं लग रही है तो आप उन्हें अपने Blog के माध्यम इ बता सकते है की अलग अलग Types के जॉब्स के बारे में चाहे वह Part Time Jobs हो या फिर Full Time.
अगर आपको पता करना है की Jobs & Career के बारे में इंटरनेट पर कितना सर्च होता है तो आप Google Keyword Planner का Use कर सकते है और ये पता कर सकते है Jobs & Career के बारे में India में कितना ज़्यादे सर्च होते है।
तो मैं आपसे यदि कहूंगा की आप अपना Blog Jobs & Career के बारे में बनाये।
- Top 10+ online tutoring jobs portals in hindi
- How to make money from hostgator affiliate program in hindi
4. Technology
Technology जो की Blogging की दुनिया का सबसे Popular Blog Niche है। Technology में Competition बहुत ही ज़्यादे है लेकिन फिर भी आप इस पर ब्लॉग्गिंग कर सकते हो अगर आप एक Engineering Graduate हो और आपका मन Technology में लगता है तो आप Definitely अपना ब्लॉग Technology पर स्टार्ट कर सकते है जैसे की Computer,Internet,Mobile और Tips & Tricks सम्बंधित ब्लॉग पोस्ट।
Technology में ब्लॉग्गिंग करने में आपको थोड़ा टाइम लग सकता है लेकिन एक बात है इसमें आपको बहुत ही बढ़िया Income होती है। तो मेरा मानना ये है की अगर आपका मन Technology में लगता है तो आप अपना ब्लॉग Technology पर निश्चित रूप से स्टार्ट कर सकते है।
Technology में ब्लॉग्गिंग करने में आपको थोड़ा टाइम लग सकता है लेकिन एक बात है इसमें आपको बहुत ही बढ़िया Income होती है। तो मेरा मानना ये है की अगर आपका मन Technology में लगता है तो आप अपना ब्लॉग Technology पर निश्चित रूप से स्टार्ट कर सकते है।
5. Dating
Dating एक बहुत ही बढ़िया Blog Niche or Blogging Topic हो सकता है जी पर आप अपना Blog Setup कर सकते है आपको शादी की वेबसाइट या ब्लॉग नहीं बनाना है आपको केवल Dating की ब्लॉग बनाना है जो की बहुत ज़्यादा रैंक करेगा यदि आप उस पर Dating सम्बंधित ब्लॉग पोस्ट पब्लिश करते है तो।
आज के समय में India में जितना भी नौजवान युवा है वे सभी Internet पर Dating & Relationship Tips Find करने के लिए आते है तो आप इसका फायदा ले सकते है। आप अपने ब्लॉग के माध्यम से उनका हेल्प कर है।
यदि आपको Banking & Finance के Field में नॉलेज है तो आप अपना ब्लॉग Banking & Finance Niche पर स्टार्ट कर सकते है।
आज के समय में India में जितना भी नौजवान युवा है वे सभी Internet पर Dating & Relationship Tips Find करने के लिए आते है तो आप इसका फायदा ले सकते है। आप अपने ब्लॉग के माध्यम से उनका हेल्प कर है।
6. Banking & Finance
आज के समय में इंडिया में Banking & Finance में बहुत ही कम Bloggers वर्क कर रहे है यदि आपको Banking & Finance से सम्बंधित कोई भी जानकारी है तो आप अपना ब्लॉग Banking & Finance पर स्टार्ट कर सकते है लेकिन इसके लिए आपको पहले Banking & Finance Topic को थोड़ा explore करना पड़ेगा।यदि आपको Banking & Finance के Field में नॉलेज है तो आप अपना ब्लॉग Banking & Finance Niche पर स्टार्ट कर सकते है।
7. Lifestyle
Lifestyle एक बहुत ही बड़ा Blogging ideas है लेकिन इसके अंदर आपको बहुत से Sub Topics मिल जायेंगे जिस पर आप अपना ब्लॉग स्टार्ट कर है आपको कुछ Sub-Niches के नाम बता देता हूँ जिस पर आपको वर्क कर सकते है Gardening,Home Decor,Interiors,Furniture and kitchen etc.
ये कुछ Lifestyle के sub-niche जिस पर आप यदि वर्क करते है तो definitely रैंक करेंगे। अगर आपको Lifestyle के बारे में जानकारी है तो आप बड़े ही आराम से इस पर वर्क कर सकते है और कुछ समय में आप ब्लॉग्गिंग से बढ़िया Earning कर पाएंगे।
8. Travel
Travel एक बहुत ही बेस्ट ब्लॉग है जो लोग को ट्रेवल करना बहुत ही अच्छा लगता है और वे लोग हमेशा कहीं न कहीं Travel करते रहते है। अगर Travel में रूचि है तो आपको definitely अपना खुद का एक Travel Blog Start करना चाहिए और आपको उस पर अपने Travel Experience के बारे में लोगो को बताना चाहिए।
आप जिस जगह पर Travel करने जाते है उसके बारे में आपको पुरे डिटेल्स में अपने Readers को बताये। आप यकीं मानिये यदि आप एक बार Travel Blog में Stable हो जाते है तो Monthly 3000$ से 5000$ तक इनकम कर सकते है हाँ लेकिन इसके लिए आपको मेहनत करना पड़ेगा।
9. Food
यह एक यैसा Topic है जो कभी भी समाप्त नहीं होने वाला है.Food एक यैसा चीज़ है जो आप तरफ सबको attract करता है तो अगर आप Good है तो आप अपना खुद का Food ब्लॉग बनाये और उस पर Experience को लोगो से शेयर करे।
आप Google Keyword Planner पर इसके Search के बारे में पता कर सकते है की फ़ूड महीने में कितनी बार सर्च होता है और उसका कम्पटीशन कितना है।
लेकिन मैं आपको एक बात बताना चाहूंगा की अगर आपका Interest फ़ूड में है तो तभी आप इस फील्ड में आये यदि आपको लगता है की मैं इसको लम्बे समय तक ले के जा सकता हूँ यदि मेरे पास फ़ूड के संबधित नॉलेज है
तो आप ज़रूर इस फील्ड में आईये।
10. Beauty & Fashion
Beauty & Fashion Blog Niche एक बहुत ही Trending Topic है ब्लॉग स्टार्ट करने के लिए.लोग हमेशा ये जानने के लिए Excited कौन क्या पहना है इसके अलावा makeup और बहुत से Beauty & Fashion से रिलेटेड चीज़ है जो लोग जानने के लिए Excited रहते है।
इसलिए,Blogging एक यैसा जरिया है जिससे लोगो को इसके बारे में बताया जा सकता है आप यदि Beauty & Fashion पर अपना ब्लॉग स्टार्ट करते है और Attractive Images यूज़ करते है तो ये Guarantee है की आप अपने ब्लॉग बहुत ज्यादा मात्रा में Traffic Gain कर पाएंगे।
तो यदि आप Beauty & Fashion से सम्बंधित जानकारी रखते है तो आप Beauty & Fashion में अपना ब्लॉग्गिंग Career बना सकते है।
Most Useful Tips : Top 10 powerful tips for successful blogger in hindi
इसलिए,Blogging एक यैसा जरिया है जिससे लोगो को इसके बारे में बताया जा सकता है आप यदि Beauty & Fashion पर अपना ब्लॉग स्टार्ट करते है और Attractive Images यूज़ करते है तो ये Guarantee है की आप अपने ब्लॉग बहुत ज्यादा मात्रा में Traffic Gain कर पाएंगे।
तो यदि आप Beauty & Fashion से सम्बंधित जानकारी रखते है तो आप Beauty & Fashion में अपना ब्लॉग्गिंग Career बना सकते है।
Most Useful Tips : Top 10 powerful tips for successful blogger in hindi
Conclusion:
मैं उम्मीद करता हूँ की आपको यह पोस्ट अच्छे से समझ में आया होगा। मैंने इस पोस्ट में Top 10 Niches For Blogging in India in Hindi को Cover किया किया और मैं आशा करता हु की आप इस पोस्ट में बताये गए Blog Niche पर ज़रूर वर्क करेंगे और अच्छा से अच्छा पैसा कमा पाएंगे। इसके अलावा भी आपको बहुत से Blogging Niches मिल जायेंगे लेकिन ये कुछ यैसे Blog Niches यदि आप मेहनत से तो आप बहुत कम समय में ब्लॉग्गिंग से बढ़िया पैसा कमा पाएंगे। यदि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा तो Comment करना न भूलिए और हाँ उन लोगो से शेयर करना न भूलिए जो लोग Confuse है की किस Blog Topic पर अपना ब्लॉग बनाया जाये और बढ़िया Income किया जये।
Read Now:
bhut his shandaar..
ReplyDelete