Top 10 Small Business Ideas in India: हेलो दोस्तों के आज के इस पोस्ट में आपको Top 10 Small Business Ideas in India के बारे में बताने वाले है जिन्हे आप स्टार्ट करते है तो अच्छा पैसा बना पाएंगे। इस पोस्ट में जितने भी Top 10 Small Business Ideas बताएं जायेंगे थोड़ा बहुत तो इन्वेस्ट मेन्ट करना पड़ेगा तभी आप इन Small Business को स्टार्ट कर पाएंगे लेकिन अगर आप इसमें Hard Work करते है तो Definitely आपको इसका Result देखने को मिलेगा।
मेरा मानना ये है की अगर आपको लगता है की मेरे अंदर ये स्किल्स है या फिर मैं इस काम को कर सकता हूँ तो ज़रूरी कोई न कोई Small Business Start कीजिये और आप बिलकुल लौ इन्वेस्टमेंट से स्टार्ट करे और जैसे जैसे Business Grow होता जाये वैसे वैसे आप Investment करते जाये क्योंकि आप अगर आप Investment करेंगे तो आपको Profit अच्छा खासा होगा।
मेरा मानना ये है की अगर आपको लगता है की मेरे अंदर ये स्किल्स है या फिर मैं इस काम को कर सकता हूँ तो ज़रूरी कोई न कोई Small Business Start कीजिये और आप बिलकुल लौ इन्वेस्टमेंट से स्टार्ट करे और जैसे जैसे Business Grow होता जाये वैसे वैसे आप Investment करते जाये क्योंकि आप अगर आप Investment करेंगे तो आपको Profit अच्छा खासा होगा।
आज के समय में ये सबका Dream है की आपने खुद का एक Business हो और वो अपनी Life एक Entrepreneur की तरह जिए उनको कहीं काम करने न जाना पड़े अपने घर बैठे अपने Business को Manage करे।
तो इसी को देखते हुए आज के इस पोस्ट में आपको कुछ यैसे Top 10 Small Business Ideas के बारे में बताये गए है जिनको आप अच्छे से Implement करते है तो आप बहुत ही आगे निकल जायेंगे और लोग वही काम करे के आज के समय में आगे निकल रहे है तो आप भी इस पोस्ट में बताये गए सभी Business ideas को अच्छे से पढ़े उसके बारे में Research करे तब आप उसको स्टार्ट करे अपना Hundred Percent दे।
सबसे पहले मैं आपको कुछ यैसे Steps बताना चाहूंगा जो की आपको Business Start करने से पहले करना चाहिए उसके बाद आपको अपने Business को Launch करने के बारे में सोचना चाहिए।
Budget :
ये एक सबसे Important Factor है किसी भी startup को लांच करने का आप ये कभी न देखा की दूसरा कोई
कोई इस Business में इतना Invest तो मैं भी उतना ही करूँगा।आप हमेशा अपने बिज़नेस को एक छोटे Level से स्टार्ट करे और हमेशा Low Investment से स्टार्ट करे और जैसे जैसे आपका Business बड़ा होता जाये तो आप उसमे थोड़ा थोड़ा Invest करते जाये।
Planning :
Planning किसी भी Business चाहे वह बड़ा या छोटा हो करने के लिए सबसे ज़रूरी है अगर आप किसी भी Business को एक Planning के साथ करते है तो आपको बहुत ही जल्द उसका Output देखने को मिल जाता है अगर आप Planning नहीं करते है तो उसका Output आपको बहुत ही दिन बाद देखने को मिलता है और हो सकता न भी मिले। इस लिए जब भी कोई Business स्टार्ट करने के सोच रहे है तो अच्छे से Planning करे।
Competitors :
जब भी सोच रहे है किसी भी Business को स्टार्ट करने के बारे में तो सबसे पहले आपको अपने Competitor को ध्यान में रखना है आपको ये ज़रुर पता करना है कोई जो पहले से उस Business को कर रहे है उनका उससे क्या Response है। आप एक बार हो सके तो इसके बारे में उनसे ज़रूर राय ले ले।
तो ये कुछ यैसे Topic थे जिनको हमे ध्यान में रखते हुए किसी भी Business को स्टार्ट करना है तो चलिए जान लेते है की वो Top 10 Small Business Ideas कौन कौन से है जिनको आप एक छोटे लेवल से स्टार्ट करके एक बड़े लेवल तक ले जा सकते है।
Top 10 Small Business Ideas in India in Hindi
1 . Fast Food
अगर आपको Fast Food के बारे में Knowledge है आपको ये सब चीज़ बनानी आती है तो आप खुद से ये सब कर सकते है या फिर आपको नहीं आती है तो आप किसी को Hire कर सकते है जो ये सब चीज़ अच्छा Testy बना लेता हो और आप केवल Invest कर सकते है।
यकीन मानिये अगर आप अपने Customers को Testy और Healthy Fast Food देते है तो आप बहुत आगे तक निकल सकते है क्यों की आज के समय में Fast Food का बहुत ही ज़्यादा Demand है।
2 . Tutor
Online Tutor Jobs एक बहुत ही बढ़िया और Profitable Business हो सकता है अगर आपके Teaching का शौक है तो क्यों की आपको ये तो ये चीज़ पता ही है की आज के समय में लोग पढाई के पीछे कितना भाग रहे है.लोग पढाई के लिए कितना भी पैसा खर्च कर देते है इसलिए अगर आपके अंदर पढ़ने के शौक है तो Definitely Try कर सकते है। इसमें सबसे Best ये है की आपको सारी चीज़ Online करनी है।
Online Tutor में आपका Profit पूरा आपके ऊपर Depend करता है की आपका Skills किस Field में है और आपका पढ़ाने का तरीका कैसा है.Online Tutor Job में Per Hour के हिसाब से charge कर सकते है।
हो सकते आप सोच रहे होंगे की Online Tutoring Jobs Find कहाँ से किया तो आपको निचे दिए गए Link पर क्लिक करना होगा जिसमे आपको Top 10 Tutoring Jobs Sites मिल जायेंगे जहाँ पर आप as a Teacher ज्वाइन कर सकते है।
Online Tutoring Jobs आप अपने घर बैठे कर सकते है आपके बस Internet Connection और एक PC या laptop होना चाहिए।
3. Job in Ola and Uber
अगर बात की जाये Small Business की तो ओला एंड उबेर भी बहुत ही बड़ी Source है पैसा कमाने का।हो सकता हो आप सोच होंगे की Ola और Uber से हम कौन सी Business सकते है तो मैं आपको बताना बताना चाहूंगा की आप Ola और Uber से बिलकुल Passive Income कर सकते है।
अगर आप किसी शहर से है तो आपको ये बताने की ज़रूरत नहीं की Ola और Uber का Demand कितना है अगर आपको कहीं जाना तो बस कुछ अंदर आपके दरवाजे पर Ola और Uber की गाडी आ जाती है और बड़े ही आराम से अपने Destination तक पहुँच जाते है।
क्या आपने कभी ये सोचा है की जो गाड़ी Ola और Uber में चलती है वो सब किसकी है अगर नहीं तो मैं आपको बताता हूँ, Ola और Uber में चलने गाड़िया हमारे जैसे लोगो की होती है. Ola और Uber के Owner की एक भी गाड़िया नहीं होती है।
अगर आप किसी शहर से है तो आपको ये बताने की ज़रूरत नहीं की Ola और Uber का Demand कितना है अगर आपको कहीं जाना तो बस कुछ अंदर आपके दरवाजे पर Ola और Uber की गाडी आ जाती है और बड़े ही आराम से अपने Destination तक पहुँच जाते है।
क्या आपने कभी ये सोचा है की जो गाड़ी Ola और Uber में चलती है वो सब किसकी है अगर नहीं तो मैं आपको बताता हूँ, Ola और Uber में चलने गाड़िया हमारे जैसे लोगो की होती है. Ola और Uber के Owner की एक भी गाड़िया नहीं होती है।
अगर आप एक Driver है तो आप Ola और Uber में as Driver Job कर सकते है या फिर आपके पास एक गाड़ी है तो आप उसे Ola और Uber में जोड़ सकते है और महीने के आराम से 30,000 से 40,000 हज़ार तक कमा सकते है नहीं तो आप अपनी खुद की गाड़ी Ola और Uber में Register करके बड़े ही आराम से Passive Income कर सकते है।
4. Affiliate Marketing
Affiliate Marketing एक यैसा पैसा कमाने का जरिया है जिसमे आप मेहनत करते है तो हर महीने लाखो की Earning कर सकते है। आज के समय में हर एक चीज़ Online हो गया है बिना कहीं जाये आप अपने घर पर कुछ भी मंगा सकते है। सबसे पहले हम जानते है की Affiliate Marketing क्या होता है.
Affiliate Marketing का होता होता है की किसी दूसरे के Product के Sell करना और उसके बदले में उस Product का कुछ Commission लेना।
अगर आपके पास कोई वेबसाइट या ब्लॉग है तो Affiliate Marketing से बहुत पैसा कमा सकते है लेकिन उसके लिए आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर Traffic होना चाहिए। जैसे की आपको ऊपर Image दिखाया गया है.आपको बहुत से Affiliate Marketing Website मिल जाते है जहाँ पर आप Affiliate Program ज्वाइन कर सकते है और उनके Product को Sell करके Commission बना सकते है।
आपके पास यदि कोई वेबसाइट या ब्लॉग नहीं है तो भी Affiliate Marketing से पैसा कमा सकते है आप अपना Facebook बना कर के उस पर Affiliate Product को Sell कर सकते है।
कुछ Popular जहाँ पर आप Affiliate Program ज्वाइन कर सकते है Product Sell करके पैसा कमा सकते है।
- Amazon
- Flipkart
- Click Bank
- Hostgator
- Commission Junction
- Godaddy
5. Blogging
Blogging आज समय में Online पैसा कमाने का सबसे बढ़िया Source है, अगर आपके पास कोई ब्लॉग है और उस पर Traffic बहुत ही ज़्यादे है तो सोच भी नहीं सकते है की ब्लॉग्गिंग से कितने पैसे कमा सकते है इसके लिए आपके ब्लॉग पर ज़्यादे से ज़्यादे Traffic चाहिए।अगर आपके ब्लॉग पर तो आप Affiliate Product को अपने ब्लॉग की मदद से Sell कर सकते हो और उसके बदले कुछ कमीशन कमा सकते हो।
आप चाहे तो अपना ब्लॉग Google के Free Product Blogger.com पर बना सकते है जिसमे आपको बस एक Domain Name ( techno2hindi.in ) खरीदना पड़ेगा Hosting आपको फ्री में मिल जायेगा।
अगर आपके Budget है तो WordPress पर अपना ब्लॉग बना सकते है लेकिन इसके लिए आपको डोमेन और होस्टिंग दोनों खरीदना पड़ेगा। Domain Name आपको Godaddy और Hosting Hostgator पर मिल जायेगा उसके बाद आप अपना ब्लॉग Set Up कर सकते है।
Start Your Blog:
Start Your Blog:
अगर आपको अपना Blog Start करने के लिए Profitable Topic चाहिए तो आप इस पोस्ट में Top 10 Profitable Blog टॉपिक के बारे में पढ़ सकते है और चुन सकते है अपना पसंदीदा ब्लॉग्गिंग टॉपिक :
6. Freelancing
Freelancing एक Best Career ऑप्शन हो सकता है जो लोग घर बैठे पैसा कामना चाहते है Internet पर आपको बहुत से Freelancing Job मिल जाते है जिनको आप अपने घर बैठे Complete कर सकते है।
बहुत सी यैसी Companies है जो लोगो को ढूंढती रहती है जो उनके Different-2 Types के Job और Project को Complete करके दे सके।
अगर आपके पास उनके Project Requirement के अनुसार knowledge है तो आप उन Companies को definitely join कर सकते है Freelancing में आप बहुत तरह के काम कर सकते है जैसे की Web Development,Mobile App Development,Logo Design,Content Writing,Teaching, Search Engine Optimization,Marketing,Data Entry,Photography etc.
Freelancing Job में आपकी Income आपके ऊपर Depend करती है की आपका Skills कैसा है आप कितने Time में Project को complete कर देते है अगर ये सब सही रहा तो आप Freelancing Job के लिए
Per Hour का Charge कर सकते है.
अगर आप Freelancing Job करने में Interest रखते है तो निचे बताये गए कुछ Popular Website पर अपना Account Create कर सकते है।
7. Party Service
आज के समय में लोग हर किसी न किसी उत्सव के लिए जैसे की Birth Day,Anniversaries,Wedding and other Occasions के लिए Party रखते है। अगर आप चाहते है की Low Investment में Business Start करना तो लोगो को Party Service Offer कर सकते है।
Party Service के साथ साथ Venue Decoration,Gift,Games का भी Service दे सकते है।
8. T-Shirt Design
आपने तो अक्सर देखा होगा की टी शर्ट designing का कितना Demand है आज कल हर एक Business,Brand अपने Employee के लिए जो टी शर्ट Design करवाती है उस पर Company का Logo भी डिज़ाइन करवाती है यहाँ तक की लोग आज कल Festivals में भी टी शर्ट design करवा लेते है।
तो अगर आप इस Business में Interested है तो इस Business को Try कर सकते है जो की आगे आने वाले समय में Profitable होने वाला है।
9. Photography
आज के समय में हर लोग चाहते है चाहे वह Male हो या Female की हम फोटो में सुन्दर देखे जिसके लिए वह लोग किसी भी Occasion में Photography ज़रूर कर आते है। अगर आपको Photography का शौक है तो यकीन मानिये आपका Future Bright होने वाला है।
Photography का Business Start करने के लिए आपको ज़्यादे Investment ज़रूरत नहीं है आप बहुत ही कम Budget Start कर सकते है आपको Photography अच्छे से आना चाहिए तो आप अपना Career Photography के Field बना सकते है।
इसके लिए आपको एक प्रोफेशनल Camera लेना पड़ेगा और साथ ही साथ उससे सम्बंधित सभी औज़ार जिससे आप कैसे भी Photo Capture कर सके।
10. Data Entry
Data Entry एक बहुत ही बढ़िया जॉब हो सकता है अगर आपको Online Form,Text etc Fill करना पसंद करना अच्छा लगता है तो। ाक के समय में बहुत से यैसी Company है जो चाहती है बहुत ही काम समय में उनका Project कोई Complete करके दे जिसके लिए वह Data Entry के लिए Hire करती है।
अगर आप इस Job में Interested हो तो आप ये काम कर सकते है क्योंकि यह एक यैसा Business जो आप अपने दूसरे काम के साथ भी कर सकते है आपको Full Time करने की ज़रूरत नहीं पड़ती है।
Data Entry में आपका पूरा Income आपके Skills पर Depend करता है की आप कितना Time में काम को Complete कर देते है। अगर आपको Data Entry के बारे में Details में जानना चाहते है तो निचे दिए गए Link पर क्लिक करके ज़रूर पढ़े
Conclusion:
Friend मैं उम्मीद करता हूँ की आपको " Top 10 Small Business Ideas in India in Hindi " बहुत ही बढ़िया से समझ में आ गया होगा। अगर आप सोच रहे कोई Business Start करने के बारे में तो ये मौका है आप Definitely शुरू कर सकते है लेकिन कोई भी Business Start करे सबसे पहले उसके बारे में Complete Research ज़रूर करे। दोस्तों अगर आपको यह पोस्ट Helpful लगा है तो उनको शेयर करे जो लोग बिलकुल कम लागत में अपना Business Start सकते है।
मैं आपको एक Simple सा बात बताने वाला हूँ कोई भी काम बड़ा और छोटा नहीं होता है अगर आप उस काम को पुरे ईमानदारी और मेहनत के साथ करते है तो ज़रूर सफल होंगे।
इन्हे भी पढ़े:
मैं आपको एक Simple सा बात बताने वाला हूँ कोई भी काम बड़ा और छोटा नहीं होता है अगर आप उस काम को पुरे ईमानदारी और मेहनत के साथ करते है तो ज़रूर सफल होंगे।
इन्हे भी पढ़े:
- Top 5 Part Time Jobs For College students in Hindi
- Top 20 Online Part Time Jobs From Home Hindi
- Top 5 Earning Apps For Android in Hindi
Thanks For Reading..........
good post sir https://www.tricksallhindi.com/autocad-kya-hai/
ReplyDeleteThanks
Deletethis article is very helpful for me
ReplyDeletethanks a lot