Check everything that WhatsApp know about you: हेलो फ्रेंड आज का यह पोस्ट बहुत ही इम्पोर्टेन्ट होने वाले है क्योकि इस पोस्ट में हम जानेंगे की What does WhatsApp know about you जो एक बहुत ही Important टॉपिक है आपके लिए अगर आप इसके बारे नहीं जानते है क्योकि इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको ये पता चल जायेगा की WhatsApp से आप कुछ छिपा नहीं सकते है वह आपके बारे में सब कुछ जनता है तो आज के इस पोस्ट में हम इसी के बारे में जानने है और ये भी चैक करेंगे की कैसे हम अपने सभी WhatsApp Data को Receive कर सकते है।
जैसे की आप जानते है की आज के समय में व्हाट्सप्प सभी लोगो के जिंदगी का एक हिस्सा बन गया है लोग इसके बिना एक मिनट भी नहीं रह सकते है यैसा कोई भी यैसा नहीं होगा जिसके पास Smart Phone हो और अपने फ़ोन में WhatsApp Install न किया हो। एक तरह से देखा जाये तो व्हाट्सप्प के आ जाने से हमारे बहुत से काम आसान हो गए और कहीं न कहीं इससे कुछ नुकसान भी है।
ये तो बिलकुल Fact है की आप अपने दोस्तों या Friend या फिर अपने Relation में WhatsApp से Chat के Through बात तो ज़रूरी करते होंगे जिसमे आप अपना कुछ Personal इनफार्मेशन भी शेयर करते होंगे अब पर्सनल इनफार्मेशन कुछ भी हो सकता है जो आपके ऊपर निर्भर करता है। और कभी कभी यैसा होता है की आप या फिर हम व्हाट्सप्प पर किसी से बात करते है और गलती में हम किसी को कुछ गलत Message सेंड कर देते है।
लेकिन ज्यों हमे याद आता है हम तुरंत उस Message को delete कर देते है जिसे की वह Message उनको शो न हो पाए लेकिन आपने कभी ये सोचा है की वह Message पूरी तरह से डिलीट होता है तो मैं आपको बताना चाहूंगा की आप जो भी डाटा अपने WhatsApp से डिलीट करते है वह आपके फ़ोन से तो डिलीट हो जाता है लेकिन WhatsApp उसे अपने Server पर store करके रखता है जो आप कभी डाउनलोड कर सकते है।
Friend अगर आप अपने WhatsApp डाटा को डाउनलोड करना चाहते है तो आपको इस पोस्ट में बताये गए सभी Steps को Follow करना होगा।
Friend अगर आप अपने WhatsApp डाटा को डाउनलोड करना चाहते है तो आपको इस पोस्ट में बताये गए सभी Steps को Follow करना होगा।
How to check everything that WhatsApp know about you:
Step 1. सबसे पहले आपको अपने WhatsApp में Right Top corner पर Click करके Settings पर क्लिक करना होगा।
Step 2. Settings में जाने के बाद आपको Account पर क्लिक करना होगा।
Step 3. Account में जाने के बाद आपको कुछ Options मिलेंगे जिसमे से आपको Request Account Info पर क्लिक करना होगा।
Step 4. उसके बाद आपको Request Report का ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक करके अपने WhatsApp Data के लिए Request Send कर सकते है। Request Send करने के बाद आपका डाटा को तैयार होने में 3 days का टाइम लगेगा। जो की आपको निचे बताया गया है आप वहां पर पढ़ सकते है।
Step 5. जब आप Request Report पर क्लिक कर देंगे तो आपको कुछ इस तरह का Option मिलेगा जो की निचे Image में बताया गया है। आपको वहां पर Time Show होगा की आपका Download करने के लिए Ready कब होगा तब तक आपको इंतजार करना होगा।
Note:- सबसे ज़रूरी चीज़ जो आपको ध्यान रखनी है की जब आप Request Send कर देते है उसके बाद अगर आप अपने WhatsApp में कुछ बदलाव जैसे की Number Change,Reinstall,या फिर Account Delete करते है तो आपका Request Cancel हो जायेगा और आप अपना WhatsApp डाटा डाउनलोड नहीं कर पाएंगे।
Download and Exporting a Report:
Friend अगर आपका Report Available हो जाता है तो आपको एक Message Show होगा जो कुछ इस तरह का होगा " Your account info report is now available" .
उसके बाद आपको रिपोर्ट डाउनलोड करने के लिए आपको Settings/Account/Request account info/Download report Stepsको फॉलो करना होगा जहाँ से आप अपने डाटा को डाउनलोड कर सकते है।
Download होने के बाद आपको एक Zip File मिलेगा जो की मैं उम्मीद करता हूँ की आप सभी को इसके बारे में पता होगा। उसके बाद आपको उस Zip File को Extract करना होगा जिसमे आपको एक HTML File मिलेगा जिसमे आपके सभी WhatsApp Available होंगे।
आप Download किये हुए रिपोर्ट को Export भी कर सकते है।
Conclusion
फ्रेंड मैं आशा करता हूँ की आपको यह Important पोस्ट How to check everything that WhatsApp know about you अच्छे से समझ में आ गया होगा। अगर आपको इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी जानकारी चाहिए तो मुझसे कमेंट में पूछ सकते है। एक तरह से देखा जाये तो यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण चीज़ है जो आपके लिए जानना बेहद ज़रूरी था लेकिन मैं उम्मीद करता हूँ की अब आपको इससे सम्बंधित कोई भी डाउट नहीं होगा।
फ्रेंड अगर आपको यह पोस्ट हेल्पफुल लगा है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलिए की उनको भी पता हो जाये की हम अपने सभी पुराने व्हाट्सप्प डाटा को डाउनलोड कर सकते है। तो अगर आप यैसे ही हेल्पफुल पोस्ट पढ़ना चाहते है तो हमे सपोर्ट ज़रूर करे ताकि हम आपके लिए लाते रहे।
इन्हे भी पढ़े :--
Thanks For Reading......
फ्रेंड अगर आपको यह पोस्ट हेल्पफुल लगा है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलिए की उनको भी पता हो जाये की हम अपने सभी पुराने व्हाट्सप्प डाटा को डाउनलोड कर सकते है। तो अगर आप यैसे ही हेल्पफुल पोस्ट पढ़ना चाहते है तो हमे सपोर्ट ज़रूर करे ताकि हम आपके लिए लाते रहे।
इन्हे भी पढ़े :--
- How to create WhatsApp Group Link in Hindi
- How to read WhatsApp Deleted message in hindi
- How to Disable USB Ports in Windows 10/8/7 in Hindi
- Top 10 most amazing Windows 10 Tricks in Hindi 2019
Thanks For Reading......
Thanks for sharing information friend's
ReplyDelete