How To Activate Paytm Debit Card / ATM Card:- Hello Friend आज के इस पोस्ट में हम जानने वाले है की Paytm ATM Pin Kaise Generate Kare?. अगर आप Paytm Use करते है और आपने Paytm Bank में अपना Saving Account Open किया है तो आपने Paytm Debit Card के लिए ज़रूर Apply किया होगा। अगर आपने अभी तक Paytm Debit Card / ATM Card के लिए Apply नहीं किया है तो निचे दिए गए Link पर क्लिक करे और जाने की कैसे Paytm ATM Card के लिए Apply करते है।
मैं आशा करता हूँ की यह पोस्ट पढ़ने के बाद आपके मन में How To Activate Paytm Debit Card / ATM Card सम्बंधित कोई भी Confusion नहीं होगा।
बहुत से यैसे Paytm Payment Bank Holders है जो लोग Paytm Debit Card Apply जिनमे से बहुत से बहुत से लोगो को Paytm ATM Card मिल भी चूका है लेकिन उनमे से बहुत से लोगो को यही नहीं पता है की Paytm Debit Card को Activate कैसे करते है तो अगर आप भी उनमे से एक है तो यह पोस्ट आपके लिए है इस पोस्ट से आप लास्ट तक चिपक बैठे क्योकि इस पोस्ट में आपको एक एक स्टेप में बताया गया है की Paytm Debit Card Activate Kaise Kare?.
Paytm Debit Card / ATM Card Activate क्यों करे ?
सबसे पहले बात ये आती है की Paytm Debit Card को Activate क्यो करे हो सकता है आपके मन में भी ये सवाल हो तो चलिए अब जान लेते है की Paytm ATM Card को Activate क्यों करना चाहिए।
जब आप किसी भी बैंक में अपना अकाउंट खुलवाते है और जब आप ATM Card / Debit Card के लिए Apply करते है और जब आपको ATM मिलता है तो उस समय Activate नहीं होता है आप उसके साथ कोई भी Operation Perform नहीं कर सकते है।
क्योंकि वह Activate नहीं होता है उसके लिए आपको उस ATM Card को Activate करना होता है और उसका Pin Set करना होता है तभी जाके आप उस ATM से पैसे निकाल सकते है Same कुछ इसी तरह Paytm Debit Card को Activate करना पड़ता है और उसका Pin Generate करना पड़ता है उसके बाद आप उस ATM Card or Debit Card के साथ Shopping या Transaction कर सकते है।
तो चलिए अब जान लेते है की How To Activate Paytm Debit Card / ATM Card ?
How To Activate Paytm Debit Card / ATM Card
१. सबसे पहले आप अपना Paytm App Open करे।
२. उसके बाद आप Bank Option पर क्लिक करे और अपना Passcode Enter करे।
३. अगली Screen में आपको Debit & ATM Card का ऑप्शन मिलेगा आपको उसपर क्लिक करना है।
४. Next Screen में आपको Activate your card का option मिलेगा उसपर क्लिक करना होगा।
५. उसके बाद आपको अपने Debit Card के Back Side में दिए गए QR Code को Scan करना होगा।
६. उसके बाद आपका Debit Card Number और Account Number Verify होगा उसके बाद Confirm Click करे।
७. Next Screen में आपको Paytm ATM Card के लिए Pin Set करना होगा।
८. अब आपका Paytm Debit Card का Pin Successfully Create हो गया और Paytm Debit Card Activate हो गया है OK Got it! पर क्लिक करे।
इतना Process Complete करने के बाद आपके Paytm Debit Card Successfully Activate हो जायेगा उसके बाद से आप अपने Paytm Debit Card / ATM Card का Use कहीं पर सकते है। मैं आशा करता हूँ की आपको How To Activate Paytm Debit Card / ATM Card से समझ आ गया होगा।
Conclusion !
मैं उम्मीद करता हूँ की आपको यह पोस्ट अच्छे से समझ में आ गया होगा और इस पोस्ट में बताये गए एक एक स्टेप अच्छे से समझ में आ गए होंगे अगर आपको How To Activate Paytm Debit Card / ATM Card पोस्ट समझ में आ गया होगा है अपने दोस्तों के शेयर करना न भूले। और उनके पास ज़रूर शेयर करे जिनको ये नहीं पता है की Paytm Debit Card/ATM Card Pin Kaise Generate Kare?
Paytm Debit Card को Activate करना ही Simple काम है बस आपको इसके लिए कुछ Steps Follow करने की ज़रूरत पड़ती है और आपका Paytm ATM Activate हो जायेगा उसके बाद आप paytm डेबिट कार्ड का यूज़ कहीं पर भी सकते है जैसे की Online Shopping या फिर Cash Withdraw from any ATM.
Friend अगर आप यैसे ही Interesting Post पढ़ना चाहते है Techno2Hindi Blog को सपोर्ट ताकि आपके लिए यैसे ही Interesting पोस्ट आता रहे और आपका Knowledge बढ़ता रहे।
Read Now:-
- Top 5 Popular Affiliate Marketing Program in Hindi
- How to delete Paytm Account Permanently in Hindi
- How to enable two step verification in Instagram Account in Hindi
Thanks For Reading.........
No comments:
Post a comment
Please Do Not Include Spam Links In Comment Box.