Submit Website / Blog To Bing Webmaster Tools:- Hello Friend आज का यह पोस्ट बहुत ही इम्पोर्टेन्ट होने वाला है क्योंकि इस पोस्ट में जानने वाले है की Submit Website or Blog To Bing Webmaster Tools in Hindi जो की SEO ( Search Engine Optimization ) के नजरिये से बहुत ही ज़रूरी है।
अगर आप एक नए Blogger या फिर एक नया Blog open करने की सोच रहे है तो यकीं मानिये यह पोस्ट आपको बहुत ही Help करने वाला है जब भी आप Blogging करते है तो आपको हमेशा एक Problem face करना पड़ता है और वो है Traffic. जब आप एक ब्लॉग शुरू करते है तो आप सोचते है की ब्लॉग पर ट्रैफिक लेन का एक सबसे बढ़िया साधन है Google लेकिन शायद ही आपके मन में ये विचार आया होगा की आप Google के अलावा Bing Search Engine से भी Best ट्रैफिक पा सकते है।
जब ब्लॉग या वेबसाइट को Search Engine में Submit करने की बात आती है तो सबसे पहले हमारे दिमाग में एक बात आती है Google क्योंकि Google दुनिया का सबसे बड़ा Search Engine है और सबसे ज़्यादा Internet पर कुछ Search किया जाता है तो Google से ही किया जाता है लेकिन Google के चक्कर एक और Popular Search Engine को Ignore कर देते है और वो है Bing जो की Google के बाद दूसरा Search Engine है।
मैं उम्मीद करता हूँ की इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के बाद और इस में बताये गए Steps को Follow करने बाद आपको Submit Website / Blog To Bing Webmaster Tools से सम्बंधित कोई भी परेशानी नहीं होगा और आप बड़े ही आसानी से अपने Blog को Bing Webmaster Tools में submit कर सकेंगे।
Website or Blog को Bing Webmaster Tools में क्यों Submit करे।
ये सवाल बहुत से लोगो के मन में होगा की Website or Blog को Bing Webmaster Tools में क्यों Submit करे। तो चलिए सबसे पहले हम जान लेते है Website or Blog को Bing Webmaster Tools में क्यों Submit करते है जैसा की आप जानते है जब भी हमे या आपको Internet पर कुछ सर्च करना होता है तो हम गूगल मदद लेते है
आपको क्या लगता है की आपने एक वेबसाइट या ब्लॉग बनाया और automatically Google से Traffic आने लगेगा यैसा बिलकुल नहीं होता है आपको अपने वेबसाइट या ब्लॉग को सबसे पहले गूगल के Webmaster Tools में सबमिट करना होता है तब जाके आपको गूगल सर्च इंजन से आपके वेबसाइट पर ट्रैफिक आता है।
Same यही Process आपको दूसरे सर्च इंजन के साथ भी करना होता है अगर आप सोचते है हमारे ब्लॉग या वेबसाइट पर गूगल के अलावा दूसरे सर्च इंजन जैसे की Bing जो की Microsoft का Product है उससे भी Traffic आये तो Bing webmaster tools में भी अपने ब्लॉग या वेबसाइट को Submit करना होगा तभी वेबसाइट पर ट्रैफिक आएंगे।
तो चलिए बिना देर किये हुए जान ले है की Blog Ko Bing Webmaster Tool Me Submit Kaise Kare ?
- How to Apply For Paytm Debit Card in Hindi
- How to Activate Paytm Debit Card in Hindi
- How to Reset Paytm Payments Bank Passcode in Hindi
- How to Complete PhonePe KYC in Hindi
Submit Website / Blog To Bing Webmaster Tools
Submit Website / Blog To Bing Webmaster Tools
Bing Webmaster Tools जो एक Free Service है जिसे Microsoft ने Launch किया था जिसमे हम अपने वेबसाइट या ब्लॉग को Submit करके अपने वेबसाइट Traffic पास सकते है।
Bing Webmaster Tools में आपको बहुत से तरह के Feature मिल जाते है जो शायद आपको Google Bing Webmaster Tools में नहीं देखने को मिलेंगे।
Bing Webmaster Tools में आपको एक Powerful Dashboard मिल जाता है जहाँ से आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग के बारे में सभी Information पता कर है.
तो चलिए अब जान लेते है Blog Ko Bing Webmaster Tool Me Submit Kaise Kare ?
Bing Webmaster Tools में अपने वेबसाइट या ब्लॉग को Add करने से पहले आपको सबसे Microsoft Account create करना होगा जो निचे दिए गए Link पर Click कर के अकाउंट बना सकते है।
मैं आशा करता हूँ की आपने अभी तक Microsoft में अपना Account Create कर लिया होगा तो चलिए अब जानते है की How To Submit Website / Blog To Bing Webmaster Tools.
1. सबसे पहले आप bing.com/webmaster पर Visit करे।
2. Add a Site पर Click करे।
3. आपको अपने ब्लॉग या वेबसाइट का URL देना है और अगर आपने Sitemap Create किया है तो उसका भी Link देना है और Add पर क्लिक करना है।
4. Add पर क्लिक करने के बाद आपको एक Code मिलेगा जिसको अपने Blogger के Code में <Head> Section में Paste करना है। उसके बाद आपको Verify पर क्लिक करना होगा।
5. Code Paste करने के लिए आपको Blogger Dashboard > Theme > Edit HTML में <Head > Section में Paste करना है।
6. अगर आपने ऊपर बताये गए सभी Steps को अच्छे से Follow कर लिए है तो आपका Blog या Website Bing Webmaster Tools में Successfully Submit हो जायेगा। और आपको एक Dashboard जायेगा जहाँ से आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग के बारे में सभी Information पता कर सकते है।
इस तरह से आप बड़े ही आसानी से अपने वेबसाइट या ब्लॉग को Bing Webmaster Tools में Submit कर सकते है और अपने वेबसाइट या ब्लॉग पर Google के अलावा Bing Search Engine से Traffic पा सकते है।
Conclusion
Friend मैं उम्मीद करता हूँ की आपको How To Submit Website / Blog To Bing Webmaster Tools पोस्ट बहुत ही अच्छे से समझ में आ गया होगा। अगर इस पोस्ट में बताये गए सभी Steps को अच्छे से Follow कर लेते है तो बड़े ही आसानी से आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग को Bing Webmaster Tools में Successfully Submit कर पाएंगे।
अगर आपको इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी जानकारी चाहिए तो आप कमेंट में पूछ सकते है मुझे आपके कमेंट Reply करने में काफी ख़ुशी मह्सुश होगा। और अगर आप blogging करते है या फिर blogging करने की सोच रहे है तो ये पोस्ट आपके लिए बहुत ही मायने रखता है क्यंकि SEO ( Search Engine Optimization ) के नजरिये से यह पोस्ट काफी Important है।
बिना इसके आपके ब्लॉग या वेबसाइट का मतलब कुछ भी नहीं है।
इन्हे भी पढ़े :-
- How to promote blog or website on facebook page in hindi
- Top 10 Online Image Compressor Tool in Hindi
- Free Digital Marketing Course By Google in Hindi
- Top 10 Free Tools For Every Blogger in Hindi
Thanks For Reading.......
No comments:
Post a comment
Please Do Not Include Spam Links In Comment Box.