How To Create New Account On IRCTC in Hindi:- Hello दोस्तों कैसे है आप आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे की IRCTC क्या है - What is IRCTC और How To Create New Account On IRCTC in Hindi - IRCTC पर अपना नया अकाउंट कैसे बनाये।
क्या आपको पता है की IRCTC क्या है अगर नहीं तो आपको बिल्किल Tension लेने की ज़रूरत नहीं आज के इस पोस्ट में आपको IRCTC के बारे में पूरा पता हो जायेगा। हम सभी अपने जीवन में ज़्यदातर Train से ही सफर करते है तब आपको ये तो ज़रूर पता होगा की Train में सफर करने से पहले Ticket Book करना पड़ता है।
Train के लिए Ticket Booking Process काफी ज़्यादे कठिन होता है जैसे की घंटो तह हमे लम्बी Line में खड़ा रहना पड़ता है तब कहीं जाके हम Ticket Book करा पाते है लेकिन कहीं ना कहीं ज़्यादा तर सफर करने में आसानी ट्रैन से ही होती है लेकिन जब बात आती है की Ticket की तो हमे Book कराने में थोड़ा परेशानी होता है।
लेकिन अब आपको बिलकुल परेशान होने की ज़रूरत नहीं क्योकि हमारे पास है IRCTC जिसके मदद से हम अपने घर बैठे कभी भी Online Ticket Book कर सकते है बिना किसी लम्बी Line में खड़े हुए बस कुछ ही समय के अंदर।
इस पोस्ट में सबसे पहले हम ये जानेंगे की IRCTC Kya Hai ? ताकि आपको Clear हो जाये की आखिर में IRCTC क्या होता है और इसको यूज़ करने के फायदे क्या है।
IRCTC क्या है - What is IRCTC in Hindi-
IRCTC जिसका Full Form की बात की जाये की तो इसका Full Form होता है " Indian Railway Catering and Tourism Corporation " यदि बात करे हिंदी में तो इसका मतलब होता है " भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम " .
IRCTC की मदद से हम घर बैठे कही भी Online Train Ticket Book कर सकते है यहाँ तक IRCTC की मदद से Flight Ticket बुक किया जा सकता है जो बहुत ही ज़्यादा आसान है और इसके आ जाने से हमारे पास काफी समय की बचत होती है।
अगर बात करे IRCTC की तो हमारे भारतीय रेलवे के एक बहुत ही महत्वपूर्ण अंग है जिसका मुख्या उदेश्य यात्रियों को Catering , Tourism और Ticket प्रदान करना है। ये सब करने के लिए आपको IRCTC पर आपको अपना एक नया Account Create करना होगा जो की आपको बताया गया है।
IRCTC एक बहुत ही Popular Website है जिसपर प्रति दिन Millions में Views आते है और यहाँ तक की ये दूनिया का चौथा सबसे बड़ा Railway Network है जिसमे पहले ,दूसरे और तीसरे पर आते है - USA ,China , Russia.
तो चलिए अब हम अगले कार्य की तरफ बढ़ते है जिसमे हम सीखेंगे की IRCTC New Website पर अपना नया अकाउंट कैसे बनाते है जो एक बहुत ही महत्वपूर्ण चीज़ है अगर आप IRCTC से अपना ट्रैन टिकट बुक करना चाहते है तो।
How To Create New Account On IRCTC - ( IRCTC पर नया खाता कैसे बनाये ?)
Friend मैं आशा करता हूँ की आपको ये तो अच्छे से समझ में आ गया होगा की IRCTC क्या है - What is IRCTC in Hindi और उम्मीद करते है की आपको " How To Create New Account On IRCTC New Website in Hindi " भी बहुत अच्छे से समझ में आएगा।
अब हम जानेंगे की IRCTC पर अपना एक नया अकाउंट कैसे बनाते है।
अब हम जानेंगे की IRCTC पर अपना एक नया अकाउंट कैसे बनाते है।
Step 1 ):
- सबसे पहले आप IRCTC के Official Website पर Visit करे - Visit IRCTC
- आपको वहां पर Register का Option मिलेगा उसपर Click करे।
- Register पर क्लिक करने के बाद एक नया Page खुलेगा जिसमे अलग अलग तरह के Section दिए होंगे जिसमे आपको अलग अलग Details भरने होंगे जिनको हम एक एक करके देखने वाले है।
- सबसे पहले आपको Username,Password,Email और Security Question भरने का option मिलेगा जो निचे दिए गए Screen Shot जैसे होगा।
User Name: User Name जिसमे आप Character और Digit दोनों शाQuestion मिल कर सकते है।
Password: Password जो की आपको अपने अनुसार रखना है आप Password हमेशा मजबूत रखे।
Security Question: Security Question में आपको कुछ Question मिल जाते है आप अपने हिसाब से Question Choose कर सकते है।
Security Answer: आप जो Security Question चुनेंगे आप उसका Answer देना होता है।
Preferred Language: Language में आपको अपने अनुसार भाषा चुनना होता है।
Personal Details:
अब बारी आती है Personal Details की जिसमे आपको कुछ Information भरने होते है जो Screenshot में दिए गए है।
Name:- अपना Name दे।
Gender:- Gender चुने।
Date Of Birth:- अपना Date of Birth दे।
Occupation:- अपना व्यवसाय चुने।
Martial Status:- Martial Status चुने।
Country:- Country India चुने।
E-mail:- अपना E-mail दे जो की Active हो।
ISD-Mobile:- Mobile Number दे।
Nationality:- अपना Nationality चुने। आप India चुने।
Residential Address:
Personal Details के बाद आपको Residential Address भरने की बारी आती है जो की निचे दिए स्क्रीन शॉट में दिखाया गया है।
Flat/Door/Block No: इस Field में आपको आपको Door या Block no देना होगा जो आपके पास उपलब्ध हो।
Pin Code: अपना Pin Code दे।
State: अपना State दे।
City/Down: अपना City या फिर Town चुने।
Post Office: अपना Post Office चुने।
Phone: Phone Number दे।
अगर आपका Residential address और आपका Office Address Same है तो आप Yes पर क्लिक करे अन्यथा आप No पर क्लिक करे।
- अगले स्टेप में आपको Captch भरना है और Terms and Condition को Accept करना है और Register पर Click करना है।
- Register पर क्लिक करने के बाद आपको एक Message मिलेगा जिसमे आपको Ok पर क्लिक करना होगा।
- Register पर क्लिक करने के बाद आप Successfully Register हो जायेंगे लेकिन अभी आपका Account नहीं Activate नहीं की आप कोई काम कर सके।
- आप Login Button पर क्लिक करके अपने User Name और Password की मदद से Login हो जाएँ Login होने पर आपको कुछ इस तरह का Interface मिलेगा जिसमे आपको Mobile Number और Email Verify करने के लिए बोलेगा।
- Mobile Number Verify करने के लिए आपको Verify Mobile with OTP पर क्लिक करना होगा और आपके नंबर पर एक OTP सेंड होगा जिसकी मदद से आप अपना Mobile Verify करा सकते है।
- E-mail verify करने के लिए आपको Verify Email id with OTP पर क्लिक करना होगा और आपके ईमेल पर एक OTP सेंड होगा जिसके हेल्प से आप अपना ईमेल verify करा सकते है।
- Mobile Number और Email Verify कर लेने के बाद आपको अपने IRCTC Account से कुछ भी कर सकते है Verify हो जाने के बाद आपको कुछ इस तरह का Interface मिलेगा जो निचे दिया गया है.
- IRCTC में नया Account बनाने के लिए आपको इतना Process Complete करना होता है तब जाके आप IRCTC पर एक नया अकाउंट बना पाते है और घर बैठे ट्रैन टिकट या फ्लाइट टिकट बुक कर सकते है।
Conclusion :
Friend मैं आशा करता हूँ की आपको IRCTC क्या है - What is IRCTC in Hindi और How To Create New Account On IRCTC New Website in Hindi बहुत ही बढ़िया से समझ में आ गया होगा। अब आप बड़े ही आसानी से अपना या फिर अपने किसी दोस्त का अकाउंट IRCTC पर Create कर सकेंगे।
मैं आशा करता हूँ की मेरे द्वारा आपको कुछ न कुछ सीखने का काम आपको अच्छा लगता होगा। मुझे आपसे यही गुजारिश है आप हमारे इस Techno2Hindi के इस ब्लॉग को सपोर्ट करे ताकि हम आपके लिए यैसे Knowledge भरपूर पोस्ट लाते रहे।
अगर आपको इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी जानकारी चाहिए तो Comment में पूछ सकते है मुझे आपके Comment का Reply करने में काफी ख़ुशी महसूस होगा।
और अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ ज़रूर शेयर करे जो ये जानना चाहते है How To Create New Account On IRCTC .
इन्हे भी पढ़े :
- How to set BHIM UPI Pin on PhonePe in Hindi
- Top Best Helpful Computer keyboard Shortcuts Keys in Hindi
- How to Reset Paytm Payments Bank Passcode in Hindi
- RozDhan App se paisa kaise kamaye ?
Thanks For Reading....
No comments:
Post a comment
Please Do Not Include Spam Links In Comment Box.