हेलो दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे की How to Permanently Delete Blog on Blogger in Hindi. यैसे बहुत बार हमे ब्लॉग को डिलीट करने के ज़रूरत पड़ती है तो इस पोस्ट में हम यही जानेंगे की How to delete blogger blog.
इस पोस्ट में डिटेल्स में जानने वाले है की ब्लॉगर अकाउंट से किसी भी ब्लॉग को हमेशा के लिए कैसे डिलीट करते है यैसे बहुत से लोग होते है जो ब्लॉगर पर ब्लॉग तो बना लेते है पर उन्हें जब डिलीट करने के बारी आती है तो उन्हें पता ही नहीं होता है की ब्लॉगर ब्लॉग को कैसे डिलीट करे ?
तो आज यहाँ पर हम यही जानेंगे की कैसे ब्लॉगर ब्लॉग को डिलीट करते है। सबसे पहले बात ये आती है की हमे अपने ब्लॉगर ब्लॉग को डिलीट करने की ज़रूरत क्यों पड़ती है।
ब्लॉगर ब्लॉग को डिलीट क्यों करे ( Why delete blogger blog ) ?
यैसा बहुत बार होता है की हम अपने ब्लॉगर अकाउंट में बहुत सारे ब्लॉग को बना लेते है कुछ समय बाद उनका कुछ काम भी नहीं होता है तो यैसे में उनका कुछ काम भी नहीं होता है। तो यैसे में उन्हें डिलीट करना ही उचित होता है तो आज के इस पोस्ट में हम यही जानेंगे की कैसे अपने ब्लॉगर अकाउंट से किसी भी ब्लॉग को डिलीट करते है।
ब्लॉगर ब्लॉग को डिलीट कैसे करे ( How to Permanently Delete Blog on Blogger )?
1. सबसे पहले आप अपने ब्लॉगर अकाउंट में Login हो जाएँ।
2. अपने ब्लॉग को चुन ले आप जिसको भी डिलीट करना चाहते है।
3. आपको Others पर क्लिक करना है Settings के Option में।
4. आपको Delete blog पर क्लिक करना होगा।
5. आपको Delete This Blog पर क्लिक करना है लेकिन इसके पहले मैं आपसे ये कहना चाहूंगा की सबसे पहले आप Download Blog पर क्लिक करके अपने ब्लॉग को डाउनलोड कर ले क्यों शायद future में आप उस ब्लॉग को use करना चाहे।
6. आपका ब्लॉग डिलीट हो गया है लेकिन temporary अगर आपको permanently delete करना है तो कुछ और step से होकर गुजरना होगा।
7. अब आपको अपने ब्लॉग को चुनना होगा जो की ऊपर Deleted blogs के अंदर मिल जायेगा।
8. अब आपको यहाँ पर दो Option मिल जायगा PERMANENTLY DELETE और UNDELETE , अगर आप अपने ब्लॉग को डिलीट नहीं करना चाहते तो आप UNDELETE ऑप्शन पर क्लिक करे दे।
और अगर आप अपने ब्लॉग को हमेशा के लिए डिलीट करना चाहते है तो PERMANENTLY DELETE कर दें।
9. आपको एक Popup दिखेगा जिसमे आपको Permanently delete पर क्लिक होगा। क्लिक करते ही आपका ब्लॉग आपके ब्लॉगर अकाउंट से हमेशा के लिए डिलीट हो जायेगा।
Conclusion
मैं उम्मीद करता हूँ की आपको यह पोस्ट How to Permanently Delete Blog on Blogger in Hindi बहुत अच्छे से समझ में आ गया होगा अगर आपको इस पोस्ट से समबन्धित कोई भी जानकारी चाहिए तो आप निचे कमेंट में पूछ सकते है। अगर आप अपने ब्लॉगर अकाउंट से अपने ब्लॉग को हमेशा के लिए डिलीट करना चाहते है तो आप बस इस पोस्ट में बताये गए सभी स्टेप्स को अच्छे से follow करने होगा उसके बाद आप अपने ब्लॉगर अकाउंट से अपने ब्लॉग को हमेशा के लिए डिलीट कर पाएंगे।
Read Now:
No comments:
Post a comment
Please Do Not Include Spam Links In Comment Box.