How to Add Google Language Translator in WordPress: नमस्कार दोस्तों, आज के इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है की आप अपने WordPress Website में Google Language Translator कैसे Setup कर सकते है। यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण टॉपिक है अगर आप ब्लॉग्गिंग करते है तो Because इसके मदद से आपके Blog के Readers अपने अनुसार Language में, आपके Blog को Translate कर सकते है और बड़े ही आसानी से पढ़ सकते है।
जैसे की आपको पता है अगर आप ब्लॉग्गिंग करते है तो आपके Blog पर पूरी दुनिया से कहीं से भी Users आ सकते है तो ये आपका फर्ज बनता है की आप अपने ब्लॉग पर वे सभी सुविधा दीजिये जो उनके चाहिए। मेरे कहने के मतलब ये है की आप अपने Blog पर Language Translator का Option ज़रुर दे ताकि User आसानी से अपने language के अनुसार आपके Blog को Translate कर सकते और पढ़ सके।
Because, यह एक Best तरीका हो सकता है अपने Blog Readers को अपने Website और Blog पर रोके रखने के लिए और इससे आपके ब्लॉग या वेबसाइट का Traffic बहुत ही ज़्यादे बढ़ेगा और ये तो आपको पता है जितना ज़्यादे Traffic उतना ज़्यादे Income.
इस पोस्ट में हम यही जानेंगे की कैसे आप WordPress ( Content Management System ) Website में Google Translator Plugin को Add कर सकते है बिना किसी Coding Knowledge के बस कुछ ही स्टेप्स को Follow करके।
What is Google Language Translator ( Google Language Translator क्या है ) ?
Google Language Translator एक WordPress Free Plugin जो हमे ये सुविधा देता है की हमे अपने WordPress वेबसाइट पर Translator इनेबल कर सके। आपको इसमें बहुत सारे Features मिल जाते है इसमें आप चाहे तो Country Flag भी इनेबल कर सकते है But मैं आपको ये कहूंगा की आप Country Flag को Enable ना करे Because इससे आपका Google Language Translator Widget अच्छे से Show नहीं होगा। Google Language Translator Plugin में आपको 100 से भी ज़्यादे Languages का Support मिल जाता है।
Google Translator Tool में मुझे एक सबसे अच्छा Feature ये लगता है की आपको इसमें Custom code का भी Option मिल जाता है इसका मतलब ये है की अगर आपको तो बहुत Coding आता है तो आप उस Custom Code का Use करके Google Language Translator को अपने WordPress Website के किसी भी भी हिस्से में Show करा सकते है।
Why use Google Language Translator ( Google Language Translator को क्यों Use करे ) ?
किसी भी चीज को काम में लेने से पहले सबसे पहले सवाल ये उठता है की हमे उस चीज को क्यों Use करना चाहिए तो चलिए जान लेते है की हमे या भी आपको अपने WordPress Website में Google Language Translator को क्यों Use करना चाहिए।
जैसे की आपको पता है की सभी User को सभी Language नहीं आती है तो वह Post पढ़ने के लिए Google Translator की मदद ले सकता है। मान लीजिये आपके Blog का Content English में है और कोई User आपके Blog आता है जिसको Hindi समझ में आती है। यैसे अगर आपके ब्लॉग पर Google Translator नहीं होगा तो वह आपके ब्लॉग से वापस चला जायेगा तो आपका इसमें नुकसान होगा। इस चीज से बचने के लिए आप अपने Blog Google Language Translator Widget का ज़रूर Use करे। So That User आसानी से आपके ब्लॉग के Content को Hindi में Translate कर सके।
तो चलिए अब जान लेते है How to Setup Google Translate in WordPress बिलकुल Step By Step.
जैसे की आपको पता है की सभी User को सभी Language नहीं आती है तो वह Post पढ़ने के लिए Google Translator की मदद ले सकता है। मान लीजिये आपके Blog का Content English में है और कोई User आपके Blog आता है जिसको Hindi समझ में आती है। यैसे अगर आपके ब्लॉग पर Google Translator नहीं होगा तो वह आपके ब्लॉग से वापस चला जायेगा तो आपका इसमें नुकसान होगा। इस चीज से बचने के लिए आप अपने Blog Google Language Translator Widget का ज़रूर Use करे। So That User आसानी से आपके ब्लॉग के Content को Hindi में Translate कर सके।
तो चलिए अब जान लेते है How to Setup Google Translate in WordPress बिलकुल Step By Step.
How to Add Google Language Translator in WordPress ( Google Translator को WordPress में कैसे Add करे ) ?
1. सबसे पहले आप अपने WordPress Dashboard में Login हो जाये।
2. उसके बाद Plugins > Add new पर क्लिक करे।
3.अब आपको Plugins Search बार में Google Language Translator सर्च करना है उसके बाद आपको एक Google Language Translator Plugin दिख जायेगा उसके बाद आपको Install Now पर क्लिक करना होगा ।
4. Plugin Install हो जाने के बाद आप Activate पर क्लिक करे दे। So That आप Plugin को Use कर सके।
5.अब आपको अपने Google Translator Plugin में कुछ Settings करने की ज़रूरत पड़ेगी। Because बिना Settings के Google Language Translator Widget अच्छे से नहीं दिखेगा। Google Translator Plugin में Settings के लिए आपको Settings > Google Language Translator में जाना होगा।
7. आप निचे दिए हुए Screenshot के अनुसार अपने Google Translator Plugin कर ले So That, Google Language Translator Widget अच्छे से Show हो सके।
8. Save Changes पर क्लिक करे दे।
9. Google Language Translator Widget को अपने WordPress Website में Show करने के लिए आप Appearance > Widgets में जाये and Google Language Translator Widget को Drag करके आप अपने Footer या फिर Sidebar में Set कर दे।
8. Save Changes पर क्लिक करे दे।
9. Google Language Translator Widget को अपने WordPress Website में Show करने के लिए आप Appearance > Widgets में जाये and Google Language Translator Widget को Drag करके आप अपने Footer या फिर Sidebar में Set कर दे।
आपने सफलतापूर्वक अपने WordPress वेबसाइट में Google Language Translator Plugin को Add कर लिया है।
Conclusion
मैं उम्मीद करता हूँ की आपको यह पोस्ट बहुत ही अच्छे से समझ में आ गया होगा। अगर आपको How to Add Google Language Translator in WordPress से सम्बंधित कोई भी Problem हो तो आप कमेंट में पूछ सकते है। अगर इस पोस्ट के लिए मैं अपना सुझाव बताऊँ तो आपको अपने WordPress Blog or Website में Google Language Translator Plugin को ज़रुर Use करना चाहिए Because इसके Use Users आपके Blog को छोड़कर नहीं जायेंगे। और आपके WordPress Blog or Website Traffic ही बढ़ेगा।
हमे इस ब्लॉग पर पर WordPress और Blogger से सम्बंधित बहुत सारे पोस्ट लिखे है आप उन्हें पढ़कर अपने Knowledge को एक Next Level तक लेके जा सकते है।
Read Now:
Read Now:
- Top 5 Best WordPress Image Compression Plugins in Hindi
- Top 7 Best Backup Plugins for WordPress Website in Hindi
- How to upload Plugins in WordPress in Hindi
- How to Install Themes in WordPress in Hindi
Thanks
No comments:
Post a comment
Please Do Not Include Spam Links In Comment Box.