Top 10 Google Search Tips and Tricks 2020:- नमस्कार दोस्तों , आज के इस पोस्ट में हम जानने वाले है की Top 10 Google Google Search Tips and Tricks.आप सब लोग गूगल को काम में लेते है लेकिन आपको शायद ही इस पोस्ट में बताये गए गूगल मैजिक ट्रिक आपको पता होंगे। आज के समय में गूगल से हमारा रिस्ता बहुत ही खास है यैसे हमे या फिर आपको amazing google search tricks के बारे में तो जानना ही चाहिए।
गूगल टिप्स एंड ट्रिक्स के बारे में जानने के बाद आपको ये लगेगा कि क्या हम Google की मदद से ये आप काफी सारी चीजे कर सकते है। ये 20 amazing google tricks आपके Google Search में बहुत ही मदद करेंगे इसके मदद से आप बड़े ही आसानी से Google में कोई भी Information सर्च कर सकते है।
जैसे की आपको पता है Google दुनिया का सबसे बड़ा Search Engine है and यह अपनी गूगल सर्च ट्रिक्स और Features के चलते है काफी famous भी है। हम Google के बिना नहीं रह सकते है। पुरे दिन में यैसा बहुत कम ही होता है की हम या आप गूगल पर कुछ सर्च ना करे। तो आप सोचिये जिस चीज से इतना लगाव है तो आप खुद सोचिये गूगल सर्च ट्रिक्स के बारे में जानना आपके लिए कितना ज़रूरी है।
तो इस पोस्ट में Top 10 Google Search Tips and Tricks के बारे में पुरे विस्तार से जानने वाले है वो भी Screenshot के साथ। गूगल टिप्स एंड ट्रिक्स की मदद से आपको गूगल के बारे में काफी चीजे पता चलेगी और आप इससे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते है और गूगल सर्च ट्रिक्स की वजह से आपका Knowledge भी बढ़ेगा।
Advantages of Google Search Tips and Tricks ( गूगल सर्च टिप्स एंड ट्रिक्स के फायदे )
अगर हम आप बात करे गूगल टिप्स एंड ट्रिक्स के फायदे के बारे में तो इसके बहुत ही फायदे है। Google awesome tricks की मदद से आप बड़े ही आसानी से Google में किसी भी Query को सर्च कर सकते हो and बहुत ही कम समय में आपको उसे Result मिल जायेगा। अगर हम बात करे amazing google tricks hacks के बारे में तो। Google के पास हज़ारो में नहीं बल्कि लाखो में Search ट्रिक्स है But एक पोस्ट में उन सभी को Cover नहीं किया जा सकता है फिर भी आपके कुछ amazing google tricks लेकर आये है जो आपके बहुत ही काम आएंगे।
Top 20 Google Search Tips and Tricks 2020 ( 20 गूगल सर्च टिप्स एंड ट्रिक्स )
यह पर हम जानने वाले है की Google के 20 यैसे Tricks and Tips जो आपके बहुत ही काम आने वाले है।
दो जगहों के बिच दुरी पता करना ( Know Distance ):
Google का ये ट्रिक्स शायद बहुत से लोगो को पता भी इसके मदद से किसी भी दो जगहों के बिच का दुरी पता पता सकते है आपको Simply Distance between का use करना है और उन दोनों जगहों को लिख देना जिसके बिच का दुरी पता करना चाहते है।
जैसा की उदाहरण के तौर पर हमे Earth और Sun के बिच में कितना Distance है उसको पता करना है तो इसके लिए हम Google पर Type करेंगे "distance between earth and sun" और Google हमे बता देगा की Earth एंड Sun के बिच में कितना दुरी है
जैसे की निचे दिए गए Screenshot में दिखाया गया है।
आप इसके मदद से दो शहरो के बिच का भी दुरी ( Distance ) पता कर सकते है।
Underwater
Google का ये एक बहुत ही Funny trick है अगर आप Google पानी के अंदर देखना चाहते है तो आप इस ट्रिक्स के मदद से बड़े ही आसानी से बस कुछ Seconds में Google को Underwater देख सकते है। इसके लिए आपको Google में सर्च करना है "Google underwater" और First Link पर क्लिक कर देना है।
मौसम के बारे में पता करना ( Know Weather )
आप Google की मदद से मौसम के बारे में भी पता कर सकते है। अगर आप किसी शहर में रहते है और अपने शहर के मौसम के बारे चाहते है तो आपको Google में सर्च करना है City Weather. city के जगह पर आपको अपने शहर का नाम देना है।
जैसे की मैं दिल्ली का मौसम देखना चाहता हूँ इसके लिए मैंने सर्च किया है Delhi Weather जैसा की आप निचे Screenshot में देख सकते है।
Windows93
यह एक बहुत ही बढ़िया ट्रिक है अगर आप पुराने Operating System windows93 का यूज़ करना चाहते है तो यह ट्रिक आपके लिए बहुत ही काम का होने वाले है जैसा की आपको पता है कोई भी Operating System को Use करने के लिए सबसे पहले उसके हमे अपने कंप्यूटर में Install करना होता है But ये कितना अच्छा होता की बिना किसी ऑपरेटिंग सिस्टम किये हम उसे Use सके।
आप सभी Operating system को तो इस ट्रिक्स से Use नहीं कर सकते है But Windows93 Operating System का Experience आप ज़रूर ले सकते है। इसके लिए गूगल में Windows93 सर्च करना है और First लिंक पर क्लिक करना जैसा की निचे Screenshot में दिखाया गया है। pin 3035 a/no
कीवर्ड सर्च ( Keywords Search )
गूगल सर्च टिप्स एंड ट्रिक्स का यह ट्रिक उनके लिए बहुत ही ज़्यादे Helpful है जो लोग Blogging करते है Because ब्लॉग्गिंग में keyword Research की बहुत ही ज़्यादे ज़रूरत पड़ती है। तो इस ट्रिक्स की मदद से आप अपने Keywords से Related काफी Keywords search कर सकते है। इसके लिए आपको अपने keyword को गूगल में टाइप करना है और गूगल आपको Suggestion में बहुत सारा keywords दिखा देगा।
Google Mirror
Google Search Tips and Tricks का यह एक बहुत ही बेहतरीन ट्रिक है जिसके मदद से आप Google आप Google को एक Mirror के पीछे दिखा देख सकते हो। इस ट्रिक को यूज़ करने के लिए आपको Google में Google mirror टाइप करना है और पहले वाले लिंक पर क्लिक करना है जो की आप निचे दिए Screenshot देख सकते है।
Movies Download
Google awesome tricks का यह ट्रिक मुझे बहुत ही ज़्यादे पसंद है और उम्मीद करूँगा की आपको भी पसंद आएगा। जब आपको कोई Movies Download करना होता है तो आपको गूगल पर उस movie का नाम सर्च करते है और आपको बहुत सारे Website मिलते है जो सिर्फ Link पर क्लिक करवाते है और मूवी डाउनलोड भी नहीं हो पता है। But इस ट्रिक की मदद से आप कोई भी मूवी डाउनलोड कर सकते है
मूवी डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको Google में सर्च करना होगा मूवी का नाम और साथ में Google drive कीवर्ड। जैसे की मान लीजिये हमे Iron man movie डाउनलोड करना है तो मैं गूगल पर सर्च करूँगा iron man google drive. इससे ये होगा की जितने लोगो ने iron man movie अपने गूगल ड्राइव में अपलोड किया होगा उसका लिंक मिल जायेगा और वहां से हम डाउनलोड कर सकते है।
pacman doodle game
जब कभी आप बोर होते है तो उसके लिए गूगल आपके लिए कुछ गेम देता है जिसको आप अपने खली समय में खेल सकते हो। अगर आप गूगल के फ्री गेम का लाभ उठाना चाहते है तो आपको गूगल पर सर्च करना है pacman doodle game और आपके सामने गूगल के कुछ फ्री गेम खुल के आ जायेगे।
मैं आशा करता हूँ आपको Google Search Tips and Tricks अच्छे से समझ में आ रहा होगा।
गूगल कैलकुलेटर ( Google Calculator )
जब कभी आपको कुछ ऑपरेशन करना होता है जैसे की addition, subtraction division और multiplication तो आप अपने फ़ोन या फिर लैपटॉप में दिए गए कैलकुलेटर का Use करते है। But आप Google सर्च बार की मदद से कितना भी arithmetic operation perform कर सकते है।
फ्लाइट डिटेल्स ( Flight Details )
amazing google search tricks की मदद से किसी भी फ्लाइट का डिटेल्स पता कर सकते है जब कभी आपको किसी फ्लाइट के बारे में जानना हो तो सीधे गूगल पर सर्च कीजिये flight और फ्लाइट नाम। जैसे की मुझे GoAir फ्लाइट के बारे में जानना है तो हम हमे गूगल पर सर्च किया indigo GoAir - 329 और हमे उसके बारे में सभी डिटेल मिल गया जैसे की आप निचे Screenshot देख रहे है। मैं उम्मीद करता हूँ की आपको ये सभी google search tips and tricks in Hindi अच्छे से समझ में आ रहे होंगे।
Related Website
ये कितना अच्छा होता कि हमे ये पता चल जाता की Youtube के जैसे कितने Website है या फिर किसी भी वेबसाइट के जैसे कितने वेबसाइट है Internet पर। ये सब पता करने के लिए आपको google पर सर्च करना है related: website_name. आप website_name के जगह पर किसी भी वेबसाइट का नाम दे सकते है। जैसे मन लीजिये हमको ये देखना है की youtube.com के जैसे कितने वेबसाइट है तो मैं गूगल पर सर्च करूँगा related:youtube.com उसके बाद हमको youtube.com से सम्बंधित सभी वेबसाइट मिल जायेंगे।
Conclusion
मैं आशा करता हूँ की आपको Top 10 Google Search Tips and Tricks अच्छे आ गया होगा अगर आपको इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी जानकारी चाहिए तो कमेंट कर सकते है। अगर आपको यैसे पोस्ट पढ़ना है तो इस ब्लॉग पर आते रहे Because इस ब्लॉग पर हमेशा knowledge से भरपूर पोस्ट पब्लिश करते रहते है।
amazing google search tricks की मदद से आप किसी भी Query को बड़े ही आसानी से Google पर सर्च कर सकते है. amazing google tricks hacks आपको ये सुविधा देता है की आप ज़्यादे न देते हुए बस कुछ ही समय के अंदर कोई भी Information पता कर सकते है।
Read Now:
- What is google alert and how to use it
- How to setup cloudflare CDN to the Blogger
- What is Email attachment in Gmail in Hindi
Thanks
No comments:
Post a comment
Please Do Not Include Spam Links In Comment Box.