Backup Of Blogger Blog: नमस्कार दोस्तों ,आज के इस पोस्ट में हम देखने वाले है की How to Take Complete Backup Of Blogger Blog. Blogger Google का एक फ्री ब्लॉग्गिंग Platform जहाँ पर आप बिना पैसे खर्च किये ब्लॉग को बना सकते हो और उससे पैसे कमा सकते हो। वहां पर आपको Hosting का भी कोई टेंशन नहीं रहता है Because आपको वहां पर Google का Free Powerful Hosting मिल जाता है But मैं आपको बताना चाहूंगा की अगर आप थोड़ा बहुत पैसे खर्च कर सकते है तो आप एक Custom Domain को Blogger से ज़रूर Add करे।
आज के समय एक बात किया Internet पर कुछ भी सुरक्षित नहीं है भले ही चाहे वह आपका Blog ही क्यों न हो Because Internet पर कभी भी कुछ भी हो सकता है. अगर आप अपना Blog Google Blogger पर बनाते है तो तो आपके ब्लॉग को Hack करना लगभग नामुनकिन हो जाता है Because Blogger Google का Platform है और आप ये अच्छे से जानते है Google को हैक करना की बच्चो का खेल नहीं है।
ब्लॉगर पर ब्लॉग्गिंग करने के लिए आपको एक चीज का बहुत ही ज़्यादे ध्यान देना पड़ेगा और वो है Google के Terms of Service.अगर आप Google के नियमो के खिलाफ जाके अपने ब्लॉग पर पोस्ट है तो गूगल आपके ब्लॉग को कभी भी किसी भी समय डिलीट कर सकता है और आप अपना Blog खो सकते है इसलिए Backup Of Blogger Blog बहुत ही ज़रूरी है ताकि आपका Post, Comments, Images आपके पास रहे।
एक Smart Blogger वही होता है जो अपने ब्लॉग से बहुत ही प्यार करता है और वह अपने ब्लॉग के सुरक्षा का बहुत ही ज़्यादे ध्यान रखता है और हर हफ्ते या फिर महीने में अपने Blog का Complete Backup ज़रुर लेता है। अगर आप अपने Blog पर बहुत ही ज़्यादे मात्रा में Post पब्लिश करते है तो आप अपने ब्लॉग का बैकअप हफ्ते में ज़रूर ले और फिर महीने में इससे आपके ब्लॉग का सभी डाटा आपके पास सुरक्षित रहेगा।
Advantages of Backup Of Blogger Blog ( Blogger Blog का बैकअप लेने के फायदे ):
अगर बात किया जाये Backup Of Blogger Blog के फायदे तो बहुत से फायदे है अगर आपका Blog कभी Crash हो जाते है या फिर किसी कारण से Google आपके Blog को कभी डिलीट कर देता है.इसलिए बैकअप की मदद से आप फिर से अपने ब्लॉग को पहले की तरह Restore कर सकते है।
अगर आपका Blog WordPress है तो वहां पर Backup लेना आसान हो जाता है Because वहां पर आपको Best WordPress Backup Plugins मिल जाते है जिनके मदद से आप अपने Complete backup बस कुछ ही क्लिक में ले सकते है.
- अगर आप ब्लॉग कभी हटा दिया जाता है तो आप बड़े ही आसानी से उसे पहले की तरह Restore कर सकते है।
- अगर आप WordPress पर जाना चाहेंगे तो भी आपको उस Backup की ज़रूरत पड़ेगी।
- कई बार Blog में कुछ बदलाव करने से हमारे ब्लॉग में Problem आ जाती है और हमारा ब्लॉग Open ही नहीं होता है इस स्थिति में भी आप अपने ब्लॉग को पहले की तरह रिस्टोर कर सकते है।
Backup of Blogger Blog ( Blogger Blog का Complete Backup कैसे लेते है )
जैसे की आपको पता है Blogger Blog में आपको cPanel की सुविधा नहीं मिलती है। Blogger में आपको सभी चीजे Dashboard से मैनेज करने की ज़रूरत पड़ती है Because Blogger गूगल का प्रोडक्ट है और वह आपको cPanel का सुविधा नहीं देता है। Complete Backup Of Blogger Blog दो चरणों में लिया जाता है।
- Blogger Theme Backup
- Blogger Content Backup
Backup of Blogger Blog theme ( Blogger Theme का बैकअप कैसे ले )?
जब आप अपने Blog के Theme का बैकअप लेते है तो उसमे केवल आपके Blog का Current Design का बैकअप होता है ना की आपके ब्लॉग पोस्ट का।
1. सबसे पहले आप अपने Blogger Dashboard में Login हो जाये।
2. बाएं साइड में आपको Theme के Option पर क्लिक करना होगा।
3. Backup / Restore पर क्लिक करे।
4. Theme का Backup लेने के लिए Download theme पर क्लिक करे।
5. आपके Blog के Theme का एक xml फाइल डाउनलोड होगा आप अपने कंप्यूटर में सेव कर ले।
आपने सफलता पूर्वक अपने ब्लॉग के Theme का बैकअप ले लिया है।
Backup of Blogger Blog Content ( Blogger Content का बैकअप कैसे ले )?
आप एक बात का हमेशा ध्यान रखे केवल Blogger Theme का बैकअप लेने से आप आपके Blog का Complete बैकअप नहीं होता है Because, Blogger Theme Backup में केवल थीम का बैकअप होता है।जब भी आप अपने Blogger ब्लॉग कंटेंट का बैकअप लेते है तो उसमे आपके ब्लॉग के सभी चीजे आ जाते है Because आपके ब्लॉग Content में आपके Posts , Pages और Comments सभी चीजे होती है।
1. सबसे पहले आप अपने Blogger Dashboard में Login हो जाये।
2. उसके बाद आप Settings > Other में जाये।
3. Back up content पर क्लिक करे।
4. Save to your computer पर क्लिक करे।
आपने सफलता पूर्वक अपने ब्लॉग के Theme का बैकअप ले लिया है।
Conclusion:
मैं आशा करता हूँ की आपको Complete Backup Of Blogger Blog अच्छे से समझ में आ गया होगा। अगर आपको इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी जानकारी चाहिए तो आप Comment कर सकते है आपके कमेंट का जवाब ज़रूर मिलेगा। मैं आपको यही बोलूंगा की आप अपने Blog का Complete Backup ज़रूर ले Because Blog का बैकअप लेना बहुत ही ज़रूर होता है।
But आपको अपने Blog का बैकअप लेते समय ये ध्यान देना है की आपके Complete Blogger Blog Backup में आपके Theme और Content दोनों का बहुत ही ज़रूरत होता है।
Read Now:
- How to install theme in Blogger ( 2 Methods )
- How to verify blog to Google search console in Hindi
- How to delete blogger blog permanently in Hindi
- Top 10 best plagiarism checker tools for blogger in Hindi
Thanks
No comments:
Post a comment
Please Do Not Include Spam Links In Comment Box.