Verify Blog to Google Search Console: नमस्कार दोस्तों आज का यह पोस्ट बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि इस पोस्ट में हम जानेंगे की How to Add Blog to Google Search Console. अगर आप ब्लॉग्गिंग में नए है या फिर ब्लॉग्गिंग में आना चाहते है तो यह पोस्ट बहुत ही ज़्यादा उपयोगी है क्योंकि इस जो चीज इस पोस्ट में बताने वाले है वह आपके ब्लॉग्गिंग का सबसे महत्वपूर्ण भाग है।
ब्लॉग्गिंग में ट्रैफिक को लेकर सभी को चिंता सताती है खास कर के यह नए ब्लोग्गेर्स के साथ बहुत ही ज़्यादे होती है। जब भी आप अपना ब्लॉग शुरू करते है तो आपको सबसे ज़्यादे अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने की चिंता रहती है। अगर आपको अपने ब्लॉग पर Organic Traffic यानि की सर्च इंजन से ट्रैफिक पाना है तो आपका ब्लॉग के सभी पोस्ट में गूगल में इंडेक्स होने बहुत ही ज़रूर है।
अगर एक बार आपका पोस्ट सर्च इंजन में Index हो जाता है तो आपके ब्लॉग पर सर्च इंजन से धीरे धीरे ट्रैफिक आने लगता है।
आप एक बार हमेशा रखे रखिये आप कितना भी पोस्ट क्यों न लिख ले या फिर आपके ब्लॉग का Design कितना भी अच्छा क्यों न हो बिना सर्च इंजन में Index हुए आपके ब्लॉग पर एक भी ट्रैफिक नहीं आएगा।
जैसे की आपको पता है गूगल दुनिया का सबसे बड़ा सर्च है। आज के समय में हर कोई ये चाहता है की उसके ब्लॉग पर गूगल से ज़्यादा ट्रैफिक आये। लोग अपना ब्लॉग बना लेते है और पोस्ट लिखने के बाद तुरंत गूगल पर सर्च करने लगते है जिनसे उनको उनके ब्लॉग का पोस्ट मिलता ही नहीं है। इस पोस्ट में हम पुरे विस्तार से जानेंगे की How to Verify Blog to Google Search Console.
कोई भी Blog या Website को बनाने के बाद उसको गूगल में सबमिट करना पड़ता है। जिससे Google के Spiders उस Blog या Website पर visit करे और उसे Search Result में Show करे।
तो इस पोस्ट में हम पुरे विस्तार से जानेंगे की How to add blogger to google search console.
कोई भी Blog या Website को बनाने के बाद उसको गूगल में सबमिट करना पड़ता है। जिससे Google के Spiders उस Blog या Website पर visit करे और उसे Search Result में Show करे।
तो इस पोस्ट में हम पुरे विस्तार से जानेंगे की How to add blogger to google search console.
Google Search Console क्या है ?
Google Search Console को पहले Google Webmaster Tool के नाम सी भी जाना जाता था यह Google का एक बिलकुल फ्री टूल है जिसके मदद से आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट को गूगल में Submit कर सकते है अपने नए Post को गूगल में इंडेक्स करा सकते है गूगल सर्च कंसोल ब्लॉगिंग का एक बहुत ही महत्वपूर्ण भाग है।
Google Search Console में आपको अपने ब्लॉग से सम्बंधित बहुत जानकारी मिल जाती है जैसे की आपके कितने पोस्ट गूगल में Index हो चुके है आपका ब्लॉग या वेबसाइट मोबाइल friendly है की नहीं।
आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर कितना Error है। आपका ब्लॉग या वेबसाइट कौन कौन से Keyword पर रैंक कर रहा है।
Google Search Console SEO के लिए बहुत Helpful होता है। इस Tool के मदद से आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट को Optimize कर सकते है।
Google Search Console क्यों Use करना चाहिए ?
अगर आपके पास एक ब्लॉग है या फिर एक से अधिक या फिर आप आप एक SEO Expert ही क्यों न आपके लिए यह Tool ज़रूरी ही होगा। क्योंकि इस Tool की मदद से आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट को जल्दी से जल्दी Google Search Engine में Rank करवा सकते है।
तो चलिए जानते है की Google Search Console को Use करने के फायदे क्या क्या है उसके बाद हम जानेंगे की How to Verify Blog to Google Search Console.
- Google Search Console आपके Blog या Website को Index करने में मदद करता है।
- इस Tool की मदद से आप किसी भी Country को Target कर सकते है
- Google Search Console की मदद से आप अपने ब्लॉग का Sitemap Submit कर सकते है।
- Backlinks check करने में मदद करता है।
- Google Bots आसानी से आपके Blog को Crawl कर पाएंगे।
- आप अपने ब्लॉग पर नए पोस्ट को आसानी से Index करवा सकते है।
How to Verify Blog to Google Search Console:
1. सबसे पहले आपको Google Search Console में Login होना होगा अपने Email Id से।
3. Add Property पर क्लिक करे।
4. अब आपको अपने Blog या Website का URL देना होगा और CONTINUE पर क्लिक करना होगा ।
4. अब आपको अपने Blog या Website का URL देना होगा और CONTINUE पर क्लिक करना होगा ।
5. उसके बाद आपको अपने ब्लॉग को Verify करना होगा उसके लिए आपको बहुत सारे Option मिल जाते है लेकिन हम HTML tag के द्वारा Verify कराएंगे।
6. आपने Google के Blogger में Login हो जाये।
7. Theme पर क्लिक करे।
8. Edit HTML पर क्लिक करे।
9. अब आपको Copy किये हुए Meta tag को अपने <head> के निचे paste कर देना है।
10. अब आपको फिर Google Search Console में जाना है और Verify क्लिक है।
11. Verify पर क्लिक कर देने के बाद आपकोOwnership verified का Message मिल जायेगा।
Conclusion:
मैं आशा करता हूँ की आपको पता चल गया होगा की How to Verify Blog to Google Search Console in Hindi. इस तरह से आप अपने ब्लॉग को गूगल के नए सर्च कंसोल में वेरीफाई करवा सकते है।
जब ब्लॉग्गिंग शुरू करते है तो आपको अपने ब्लॉग को गूगल सर्च कंसोल में ज़रुरु verify करवाना पड़ता है नहीं तो आपका लोग सर्च रिजल्ट में show ही नहीं होगा।
यह एक बेस्ट तरीका है अपने Online Business को search result में दिखाने के अगर आपको इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी जानकारी चाहिए तो कमेंट में ज़रुर पूछे आपके सवाल का जवाब ज़रूर दिया जायेगा।
Read Now:
HTML tag पर क्लिक करे उसके आपको Meta Tag को कॉपी कर लेना है COPY पर क्लिक करके।
कॉपी किये हुए Meta tag को आपको अपने blog के code में <head> के निचे Paste करना है।
6. आपने Google के Blogger में Login हो जाये।
7. Theme पर क्लिक करे।
8. Edit HTML पर क्लिक करे।
9. अब आपको Copy किये हुए Meta tag को अपने <head> के निचे paste कर देना है।
10. अब आपको फिर Google Search Console में जाना है और Verify क्लिक है।
11. Verify पर क्लिक कर देने के बाद आपकोOwnership verified का Message मिल जायेगा।
Conclusion:
मैं आशा करता हूँ की आपको पता चल गया होगा की How to Verify Blog to Google Search Console in Hindi. इस तरह से आप अपने ब्लॉग को गूगल के नए सर्च कंसोल में वेरीफाई करवा सकते है।
जब ब्लॉग्गिंग शुरू करते है तो आपको अपने ब्लॉग को गूगल सर्च कंसोल में ज़रुरु verify करवाना पड़ता है नहीं तो आपका लोग सर्च रिजल्ट में show ही नहीं होगा।
यह एक बेस्ट तरीका है अपने Online Business को search result में दिखाने के अगर आपको इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी जानकारी चाहिए तो कमेंट में ज़रुर पूछे आपके सवाल का जवाब ज़रूर दिया जायेगा।
Read Now:
- How to delete blogger blog permanently in Hindi
- How to add AdSense links ad to blogger in Hindi
- How to add AdSense In-feed ad to the blogger in Hindi
Thanks
No comments:
Post a comment
Please Do Not Include Spam Links In Comment Box.