Top Popular Best Hindi Blogs in India 2020: नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है की India के Best Popular Hindi Blogs.इस पोस्ट में हम आपको दस यैसे Blogs के बारे में बताएँगे जो आज के समय में बहुत ही ज़्यादे famous है और ये सभी Blogs, Technology, Affiliate Marketing और Blogging के बारे में कंटेंट प्रोवाइड करते है जो बहुत ही ज़्यादे हेल्पफुल होते है।
शायद आप भी सोचते होंगे की आज के समय में दुनिया में लाखो के तादात में Blogs हो गए है लेकिन उनमे से Top 10 Best Hindi Blogs कौन कौन से है। तो इस पोस्ट में हम आपको यही बताने वाले है की आखिर में वे कौन से ब्लॉग है जो आज के समय में काफी ज़्यादे फेमस है अच्छा कंटेंट प्रोवाइड करते है।
जो भी ब्लॉग्गिंग के क्षेत्र में पहली बार आता है तो उसके मन में ये जानने की ज़रूर इच्छा रहती है की आखिर में वे कौन कौन से Top Popular Best Hindi Blogs है और किस किस Topics पर पोस्ट Publish करते है। ये पोस्ट लिखना मेरे लिए बहुत ही मुश्किल था Because आज के टाइम में Internet पर हज़ारो नहीं बल्कि लाखो में Blogs आ गए है और उनमे से top 10 Indian bloggers को चुनना मेरे लिए बहुत ही कठिन हो गया था But मैं फिर भी आपके लिए पूरी Research के top 10 best bloggers in India को ढूंढ के लाया हूँ।
मुझसे बहुत से लोगो ने पूछा की हमको कैसे पता चलेगा की आज के समय में Technology, Affiliate Marketing और Blogging पर कंटेंट लिखने वाले ब्लॉग Top 10 Hindi Blogs कौन कौन से है तो मैं आपको बताना चाहूंगा की मुझे Blogging कुछ टाइम हो गया है तो मैं आपको बता सकता हूँ की आज के समय में Internet पर यैसे कितने Hindi Blogs जो अपने ब्लॉग पर हमेशा Technology, Affiliate Marketing और Blogging से सम्बंधित पोस्ट शेयर करते रहते है।
अगर आप भी Blogging करते है तो शायद आपके भी मन में ये सवाल होगा की क्या मेरा Blog कभी Top Popular Best Hindi Blogs मी आ सकता है तो इसका सीधा सा जवाब है हाँ आ सकता है। अगर आप चाहते है की आपका भी ब्लॉग top 10 best bloggers in India के लिस्ट में आये तो आप अपने ब्लॉग पर रोज़ाना हेल्पफुल पोस्ट शेयर करना होगा और आपको Patience रखना होगा।
क्या आपको पता है आज के समय में Blogging में लगभग 90 % लोग क्यों Fail हो जाते है Because उनके अंदर patience नाम का कोई चीज़ ही नहीं होता है। अगर आपको ब्लॉग्गिंग में आना है तो आपको अपने Patience लेवल को बहुत ही ज़्यादे बढ़ाना होगा।
तो चलिए जानते है आज के समय में Blogging की दुनिया में यैसे कौन से top 10 best bloggers है जो Blogging में अपना कीमती समय दिया और अपने ब्लॉग जीरो से हीरो बनाया है। मैं आपके जानकारी के लिए बताना चाहूंगा की आज के समय में अगर Top Popular Best Hindi Blogs की बात की जाये तो बहुत से ब्लॉग है लेकिन सभी का Category अलग अलग है But में यहाँ पर केवल उन्ही Categories वाले ब्लॉग को शामिल करूँगा जो Technology, Tips and Tricks, Mobile Phone, Laptop, Affiliate Marketing और Blogging के बारे में पोस्ट शेयर करते है।
Top Popular Best Hindi Blogs in India ( 2020 ):
यहां पर हमने Technology से Technology, Tips and Tricks, Mobile Phone, Laptop, Affiliate Marketing और Blogging से सम्बंधित Top 10 Best Hindi Blogs को लिस्ट किया हुआ है।1. HindiMe
Hindime.net ब्लॉग एक बहुत ही Popular Hindi Blog है जहाँ पर आपको Technology, Make Money Online और Blogging से सम्बंधित पोस्ट देखने को मिलते है। यहाँ पर आपको रोज़ाना हेल्पफुल पोस्ट पड़ने को मिलता है और यह आज के समय में Internet पर सबसे Popular टेक्नोलॉजी ब्लॉग में से एक माना जाता है।
- Founder / Owner:- Chandan, Prabhakar, Sabina
- Income Source:- AdSense
- Alexa Ranking:- 5,171 ( 24 June 2020 )
- Topics:- Tech Information, Make Money Online, SEO, Blogging
2. SupportMeIndia
supportmeindia.com एक बहुत ही Popular Hindi Blog है जहाँ पर आपको Blogging, Technology, WordPress, SEO और AdSense के बारे में बहुत ही डिटेल्स में जानकारी मिलती है। आज के समय बहुत ही काम ही यैसे Hindi Bloggers होंगे जो शायद इस ब्लॉग के बारे में न जानते हो। इस ब्लॉग की सबसे खास बात ये है की , यहाँ पर आपको रोज़ाना नई पोस्ट मिलेगा पढ़ने को। supportmeindia का हिंदी ब्लॉग्गिंग की दुनिया में काफी ज़्यादे योगदान रहा है।- Founder / Owner:- Jumedeen Khan
- Income Source:- AdSense, Affiliate Marketing
- Alexa Ranking:- 1, 665 ( 24 June 2020 )
- Topics:- Make Money Online, SEO, Blogging, Business Ideas
3. Techyukti
techyukti.com के Founder है Satish Kushwaha. अगर आपको Technology से सम्बंधित पोस्ट पढ़ने का शौक है तो आपके लिए ये Platform है यह तक की आपको यहाँ पर IT से सम्बंधित भी पोस्ट पढ़ने के मिलते रहते है। Satish Kushwaha Blogging करने के साथ साथ एक YouTube चैनल को भी रन करते है।- Founder / Owner:- Satish Kushwaha
- Income Source:- AdSense, Affiliate Marketing
- Alexa Ranking:- 1, 078 ( 24 June 2020 )
- Topics:- Computer, Internet, Blogging
4. MyBigGuide
Mybigguide.com एक बहुत ही पॉपुलर हिंदी ब्लॉग है और यह ब्लॉग Abhimanyu Bharadwaj के द्वारा बनाया गया है। यह ब्लॉग एक कंप्यूटर यूजर के लिए बहुत ही मददगार है Because इस ब्लॉग पर आपको Computer से सम्बंधित बहुत जानकारी मिल जाते है। Abhimanyu Bharadwaj जी का एक Youtube चैनल भी है जहाँ पर वह कंप्यूटर और ब्लॉग्गिंग से सम्बंधित पोस्ट शेयर ककरते रहते है।
- Founder / Owner :- Abhimanyu Bharadwaj
- Income Source:- AdSense
- Alexa Ranking:- 4,777 ( 24 June 2020 )
- Topics:- Computer, Tech Information
5. ComputerHindiNotes
computerhindinotes.com हिंदी ब्लॉग पर कंप्यूटर से सम्बंधित सभी जानकारी शेयर किये जाते है अगर आप एक DCA, PGDCA के Student है तो यह आपके लिए बहुत ह बढ़िया ब्लॉग साबित हो सकता है Because इस ब्लॉग पर कंप्यूटर से सम्बंधित हर वो जानकारी बताय जाता है जो एक कंप्यूटर यूजर को जानना चाहिए।- Founder / Owner:- Ashis Vishwakarma
- Income Source:- AdSense
- Alexa Ranking:-6, 850 ( 24 June 2020 )
- Topics:- Computer
6. Hindi Me Help
hindimehelp.com ब्लॉग के Founder है Rohit Mewada.यह उन लोगो के लिए एक बढ़िया ब्लॉग है जिन लोगो के Internet के बारे में जानना बहुत ही अच्छा लगता है Because इस ब्लॉग पर केवल Internet के बारे में बताया जाता है।
- Founder / Owner:- Rohit Mewada
- Income Source:- AdSense
- Alexa Ranking:-2,331 ( 24 June 2020 )
- Topics:- Blogging, SEO, Social Media, the Internet, Make Money Online
7. Shout Me Hindi
shoutmehindi.com के जन्मदाता है Harsh Aggarwal जो की India के Top Blogger माने जाते है। अगर आप Blogging, Affiliate Marketing और WordPress से सम्बंधित पोस्ट पढ़ना चाहते है तो यह ब्लॉग आपके लिए बहुत ही बढ़िया होने वाला है। इसके अलावा आपको इनके ब्लॉग पर SEO से सम्बंधित भी काफी अच्छे अच्छे पोस्ट पढ़ने को मिलेंगे Because ये एक Professional Blogger है।- Founder / Owner :- Rohit Mewada
- Income Source:- AdSense, Affiliate Marketing
- Alexa Ranking:-3,038 ( 24 June 2020 )
- Topics:- Blogging, SEO, WordPress, Business Ideas
8. Techno 2 Hindi
techno2hindi.in ब्लॉग के owner है Vishvajit Rao.इस ब्लॉग को खोलने का सिर्फ एक ही मकसद है लोगो को valuable content देना Because आज के समय में लोगो को Knowledge की बहुत ज़रूरत है। इस ब्लॉग पर आपको BlogSpot, WordPress, Computer और Tips एंड Tricks से सम्बंधित पोस्ट पढ़ने को मिलेंगे।- Founder / Owner:- Vishvajit Rao
- Income Source:- AdSense
- Alexa Ranking:-16, 658 ( 24 June 2020 )
- Topics:- BlogSpot, WordPress, Make Money Online, Tips and Tricks
9. My Hindi
myhindi.org ब्लॉग के फाउंडर है Nilesh Verma. MyHindi ब्लॉग का सिर्फ एक ही मकसद है ज़्यादा से ज़्याद लोगो तक अच्छी जानकारी को शेयर करना। इस ब्लॉग पर आपको Blogging, SEO, Make Money and Internet सम्बंधित पोस्ट पढ़ने को मिलेंगे।मैं उम्मीद करता हूँ की आपको मेरे द्वारा बताये गए Top Popular Best Hindi Blogs अच्छे समझ में आ रहे होंगे।
- Founder / Owner:- Nilesh Verma
- Income Source:- AdSense
- Alexa Ranking:- 26,730( 24 June 2020 )
- Topics:- Make Money, SEO, Blogging, Social Media
10. Blogging Hindi
blogginghindi.com ब्लॉग Arsad Noor के द्वारा बनाया गया है और इस ब्लॉग का मकसद ये है की लोगो को Blogging और SEO से सम्बंधित अच्छी जानकारी दी जाये Because आज के समय में एक New Blogger के लिए ये सब जानना बहुत ही ज़रूरी हो जाता है। Arsad Noor का Hindi Blog में काफी अच्छा योगदान रहा है। मैं आशा करता हूँ की आपको top 10 best hindi bloggers का यह पोस्ट अच्छे से समझ में आ गया होगा।- Founder / Owner:- Arsad Noor
- Income Source:- AdSense
- Alexa Ranking:- 22,362( 24 June 2020 )
- Topics:- Blogging, SEO
Conclusion
जैसे की इस पोस्ट में हमने देखा Top Popular Best Hindi Blogs in India 2020. मेरे लिए यह पोस्ट लिखना एक मुश्किल काम था Because यैसे बहुत से Hindi Blogs है जिनको इस लिस्ट में शामिल नहीं गया है अगर आप भी ब्लॉग्गिंग करते है और आपको लगता है आपका भी ब्लॉग इस top 10 bloggers in India 2020 में शामिल होना चाहिए था तो आप अपने Blog के नाम Comment ज़रूर करे। ताकि आपका भी ब्लॉग इस लिस्ट में शामिल हो सके। इस पोस्ट को पढ़ने के लिए मैं आपको बहुत बहुत धन्यवाद करता हूँ।
Read Now:-
- WordPress vs BlogSpot in Hindi
- Best laptop for Blogging
- How to take a complete backup of Blogger Blog in Hindi
Thanks
Nice blog and good information shared here.
ReplyDeletehttps://hindihai.in/
Thanks Aditya.
Delete