WordPress vs Blogger in Hindi: नमस्कार दोस्तों आज के इस जानने वाले है की WordPress vs Blogger.इस पोस्ट में हम WordPress और Blogger को Compare करने वाले है और देखने वाले है एक Beginner Blogger के लिए सबसे बढ़िया कौन सा Blogging Platform सही रहेगा। यह पोस्ट उनके लिए बहुत ही ज़्यादे मददगार साबित होने वाला है जो लोग अभी Blogging शुरू करना चाहते है या फिर उनको Blogging करते कुछ समय हो गया है। तो मैं आशा करता हूँ की आपको WordPress vs Blogger in Hindi का यह पोस्ट पसंद आएगा।
आज के समय में जो भी ब्लॉग्गिंग शुरू करना चाहता है तो सबसे पहले उसके मन में ये सवाल आता है की WordPress vs Blogger में कौन सा Blogging Platform बढ़िया है और एक Beginner Blogger के लिए इन दोनों Blogging Platform में से कौन सा Platform रहेगा। तो आप इस पोस्ट के साथ बने रहे और आपको इस पोस्ट में WordPress vs Blogger से सम्बंधित सभी प्रकार के Doubts Clear हो जायेंगे।
अगर बात करे Blogging Platform के तो WordPress और Blogger के अलावा और भी बहुत से Platform जहाँ पर अपना Blog Setup कर सकते है But आज के समय में जो सबसे ज़्यादे Popular है वो है Blogger और WordPress तो चलिए शुरू करे है Blogger vs WordPress.
So सबसे पहले हम WordPress .org vs Blogger.com को एक Infographic की मदद से देखेंगे जिसमे आपको आपको अच्छे पता चल जायेगा की दोनों में से कौन ज़्यादा अच्छा है।
WordPress vs Blogger Infographic
शुरुआत में लगभग सभी Blogger पहले Google के Product Blogger ( Blogspot ) से ही Start करते है लेकिन कुछ समय बाद वे WordPress.org पर शिफ्ट हो जाते है। तो इसका मतलब ये नहीं हुआ की Blogger.com ख़राब है। Blogger.com पर ब्लॉग नहीं बनाना चाहिए। अगर बात करे WordPress की तो WordPress 2 Version में उपलब्ध है एक है wordpress.com और दूसरा है wordpress.org.
इन दोनों WordPress Version में से आपको .com फ्री में मिलेगा But .org के लिए आपको पैसे देने पड़ेंगे। तो चलिए जानते है WordPress.org और Blogger.com में क्या अंतर है।
WordPress vs Blogger
Internet पर Blogging करने के लिए बहुत से Platform है जहाँ पर आप अपना Blogging Career शुरू कर सकते है But उनमे से WordPress और Blogger यैसे Blogging Platform जहाँ पर ज़्यादे ब्लॉग शुरू किये जाते है। इसलिए हमने सोचा की क्यों ना इन दोनों के बारे में ही पुरे विस्तार से बताया जाये।
WordPress.org:- WordPress जो एक दुनिया का सबसे बड़ा CMS ( Content Management System ) है जहाँ पर आप अपने मनपसंद ब्लॉग या वेबसाइट को डिज़ाइन कर सकते है। आज के समय में Internet पर लगभग 30% वेबसाइट या ब्लॉग WordPress पर ही बनायीं गयी है But यहाँ पर आपको पैसा लगेगा। आप यहाँ पर कुछ भी फ्री में नहीं कर सकते है। अगर आप पैसा खर्च करते है तो आपको उसका Result भी अच्छा मिलेगा।
Blogger ( Blogspot ):- Blogger ( Blogspot ) Google का एक Blogging Platform है जहाँ पर आप अपना एक Blog बना सकते है हाँ ये बात सच है की Blogger पर अपना मन चाहा ब्लॉग या वेबसाइट नहीं बना सकते है। और आपको यहाँ पर Customization के ज़्यादे Option नहीं मिलते है।
WordPress vs Blogger for Setup
अगर आप करे WordPress और Blogger दोनों में से किसका Setup करना आसान है तो Blogger का Setup करना बिलकुल आसान है मतलब आप एक घंटे के अंदर आप अपना Blog शुरू कर सकते है और अगर बात करे WordPress के Setup के बारे में तो आपको यहाँ पर थोड़ा मेहनत लग सकता है और आपको पहले सिखने की भी ज़रूरत पद सकती है।
WordPress vs Blogger for Security
Security के मामले में Blogger WordPress की तुलना में बहुत ही ज़्यादे Strong है Because Blogger ( Blogspot ) Google का Product है और ये तो आपको पता होगा की Google Security के मामले में कितना आगे है। WordPress की Security आपके ऊपर Depend करता है की आप अपने WordPress वेबसाइट की security के लिए कितना पैसा खर्च करते है।
Themes
Blogger ( Blogspot ) पर आपको उतना ज़्यादे Professional Theme नहीं मिलता है आपको अपना मनपसंद Theme नहीं मिलता है But WordPress पर आपको Unlimited Theme मिलते है आपको जैसा Theme चाहिए आप वैसा Theme Install कर सकते है जिसको आप अपने अनुसार Customize कर सकते है। WordPress आपको Free से लेकर Paid तह के professional थीम मिल जाते है। आपको जिस भी Category का Blog बनाना है आपको वैसा ही Theme मिल जाता है।
Plugins
Plugins जो WordPress की जान होते है अगर WordPress में से Plugins को निकल दिया जाये तो WordPress भी Blogger की तरह हो जायेगा। Plugins की मदद से आप अपने Blog या Website को अपने इच्छा अनुसार बदल सकते है। आपको WordPress बहुत Popular Plugins मिल जाते है जिनका फ्री और पेड दोनों Version होता है जो आपके WordPress के काम को आसान बना देते है।
ब्लॉग्गर पर आपको कोई Plugin की सुविधा नहीं मिलती है आपको Google ने जो दे दिया है आपको उसमे ही काम चलाना पड़ेगा। आप अपने मनपसंद अपने ब्लॉग को नहीं बदल सकते है। उम्मीद करता हूँ आपको WordPress vs Blogger अच्छे से समझ में आ रहा होगा।
Ownership of Blogger vs WordPress
Ownership की बात करे तो WordPress वेबसाइट की Ownership पूरी तरह से आपकी होती है But Blogger ब्लॉग की Ownership पूरी तरह से Google की होती है मतलब आपको अपने Blog पर कुछ यैसा Content Publish नहीं करना हो जो Google के Guidelines के खिलाफ हो। अगर आप यैसा करते है और आपका Blog की नजर में आ जाता है तो आप ब्लॉग को गूगल डिलीट भी कर सकता है मगर WordPress पर आपको Tension लेने वाली बात नहीं है अपने ब्लॉग पर जो चाहे वो Publish कर सकते है।
WordPress vs Blogger for making money
Earning की बात की जाये तो WordPress पर आपको ज़्यादे Income करने के Chances बढ़ जाते है Blogger की तुंलना में। WordPress पर आपको बहुत ही Features मिल जाते है जिनकी मदद से आप अपने income को बड़ा सकते है।
- How to add AdSense In-feed ads to The blogger in Hindi
- How to add AdSense Text ad to the blogger in Hindi
Design
किसी भी Blog को सफल होने में उसके Design का एक बहुत ही बड़ा रोल होता है। Blogger पर आपको अपने Blog को Design करने का ज़्यादा Option नहीं मिलता है मतलब आप केवल वही Design Use कर सकते हो जो Theme आता है। और WordPress Website का Design आप अपने मनपसंद के अनुसार बदल सकते है। आप जब चाहे तब अपने Design को Change कर सकते है।
Space
Blogger: Blogger ( Blogspot ) गूगल एक फ्री Blogging platform जहाँ पर आपको एक लिमिटेड space दिया जाता है Blogger पर आपको Blog storage space 1 GB तक दिया जाता है।
WordPress: इसमें Space Hosting के ऊपर निर्भर करता है और जो Hosting प्लान खरीदोगे उसके हिसाब से आपको Blog storage space दिया जाता है।
WordPress vs Blogger for SEO
Blogger: SEO के मामले में Blogger पर आपको ज़्यादे Option नहीं मिलते है आपको कुछ Basic SEO Option मिल जाते है जिसको ही आप केवल Use कर सकते है। बहुत दिनों से Google SEO option में कुछ Update भी नहीं किया है।
WordPress:- अगर आप अपना Website या Blog WordPress पर बनाते है तो आप वहां पर बहुत तरह के Free और Paid SEO Tools मिल जाते जाते जिनके मदद से आप अपने SEO को Increase कर सकते है। जैसे कुछ SEO टूल्स के नाम निचे दिए गए है।
Yoast SEO, All in One SEO Pack, WP Rocket, Broken Link Checker, Rank Math etc
SSL Certificate
Blogger: Blogger का यह एक बहुत ही सुविधा है की वह आपको Free में SSL देता आपको उसके लिए एक भी रुपया देने की ज़रूरत नहीं पड़ती है जब आप अपने Blogspot ब्लॉग से Custom Domain Add करते है तो आप आपको Free SSL दिया जाता है।
WordPress: WordPress आपको किसी भी प्रकार का SSL नहीं देता है and WordPress के अलावा कोई भी CMS आपको Free SSL नहीं देते है। WordPress वेबसाइट या ब्लॉग में SSL Install करने के लिए आपको अलग से खरीदना पड़ेगा या फिर आपको बहुत से Hosting Provider के तरफ से भी मिल जाता है Hosting खरीदने पर।
WordPress vs Blogger Which is Better ?
अगर बात किया जाये Blogging के लिए दोनों में सबसे बढ़िया Platform कौन सा है तो सारा चीज Depend करता है आपके situation के ऊपर अगर आपके पास इतना पैसा है की आप WordPress पर जा सकते हो तो आप WordPress को ही चुने Because WordPress पर आपको बहुत सारे सुविधा मिल जाते है। और अगर आपके पास पैसे नहीं है तो आप Blogger पर अपना Blog शुरू कर सकते है और एक Custom Domain खरीद कर उसे अपने Blogspot ब्लाग के साथ जोड़ सकते है।
Conclusion
मैं उमीद करता हूँ की आपको WordPress vs Blogger का यह पोस्ट बहुत ही अच्छे से समझ में आया होगा। आगर आप ब्लॉग्गिंग शुरू करना चाहते है तो आप निचे कमेंट में ज़रूर बताये की आप अपना ब्लॉग किस प्लेटफार्म पर शुरू करने वाले है। मैं आपसे यही कहूंगा की अगर आपके पैसे है तो WordPress पर ही अपना ब्लॉग बनाये and अपने ब्लॉग को अच्छे से डिज़ाइन करे But अगर आपके पास पैसे नहीं है तो आप Blogger पर अपना Blog बना सकते है।
Read Now:-
- How to add Google language Translator in WordPress in Hindi
- How to add WhatsApp Chat Box in WordPress in Hindi
- How to create FTP account using cPanel in Hindi
Thanks
No comments:
Post a comment
Please Do Not Include Spam Links In Comment Box.