![]() |
How To Become a Programmer in Hindi |
अगर आप एक कंप्यूटर बनना चाहते है तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही काम का होने वाला है Because इस पोस्ट में हम जानने वाले है एक Computer Programmer Kya Hota Hai और एक Computer Programmer बनने के लिए आपको किन किन बातों का ध्यान रखना पड़ता है।
आज के समय में अगर देखा जाये तो कंप्यूटर प्रोग्रामिंग का क्षेत्र काफी तेजी बढ़ता जा रहा है Because आज के समय में नयी नयी चीज़ो का खोज होता जा रहा है जैसे की नयी नयी Applications, Web Applications का Launch होना ये सब कंप्यूटर प्रोग्रामिंग के वजह से ही संभव हो रहा है। अगर मैं इसका सबसे अच्छा उदाहरण दूँ तो वो है PUBG और FreeFire जैसे Popular Games जो की हर एक Phone Users के फ़ोन में Install है।
अगर भी इस Applications की तरह App develop करना चाहते है तो आपको अपना करियर Computer Programming की Field में बनाना होगा। यहाँ पर मैं आपको एक चीज़ बताने वाला हूँ की एक Computer Programmer बनने के लिए आपको किन किन बातो का ध्यान रखना चाहिए और कैसे एक Computer Programmer बन सकते है। एक Computer Programmer को Software Engineer के नाम से भी जाना जाता है।
तो चलिए जान लेते है प्रोग्रामर कसे कहते है ( What is Programmer ).
Programmer Kya Hota Hai ( What is Programmer ? )
Future of Programmer:
अगर हम कोई भी काम करते है तो हम उसके Future को देखते हुए ही करते है तो हमारे लिए ये जानना बहुत ज़रूरी हो जाता है की हम जिस काम को करने जा रहे है तो क्या उसका Future है की नहीं। अगर Future में उस काम का Demand ज़्यादे है तो तो उस काम फायदा भी होगा। यही चीज़ Programming में भी लागु होता है।
अगर आप थोड़ा टेक्नोलॉजी से अपडेट रखते है तो ये चीज़ आपको पता होगा की आज के समय में और आगे आने वाले समय में Programming Languages और Computer Programmer or Software Engineer का कितना Demand है Because बिना Programming Languages और Computer Programmer कोई भी Applications और Websites बन ही नहीं सकती। तो अगर आप भी अपना एक Software Engineer बनना चाहते है तो आप Programming Languages पढ़ सकते है और अपना Career as a Programmer बना सकते है।
Job Profile Of Computer Programmer:
अगर बात करे एक Computer Programmer के लिए Job Opportunities तो Programmer के पास काफी अच्छा मौका होता है अगर आप अपने आप को हमेशा Update रखते है और आप काफी सरे चीज़ो को सीखते है तो आपके पास काफी सारे Job Opportunities होते है तो चलिए जान लेते है की एक Programmer क्या क्या कर सकते है।
- Software Development
- Android Development
- Game Development
- Web Application Development
- Database Administrator
- Machine Learning
- Artificial Intelligence
Programming Languages:
एक Programmer बनने के लिए सबसे ज़्यादे ज़रूरी होता है की Programming Languages सीखना। बिना Programming Languages सीखे बिना आप एक Computer Programmer or Software Engineer नहीं बन सकते है तो चलिए जान लेते है कुछ Popular Programming languages के बारे में जिनको आप सिख सकते है और अपना Career as Programmer बना सकते है।
- C
- C++
- Python
- PHP
- Java
- JavaScript
- HTML
- CSS
- Swift
- Ruby
Programmer बनने के कुछ महत्वपूर्ण Tips :
एक प्रोग्रामर बनने के लिए आपको कुछ बातो को हमेशा ध्यान रखना होगा तभी आप एक अच्छे प्रोग्रामर बन पाएंगे। अगर आप सोचते है एक Programming Language सिख के एक Computer Programmer बन जाये और उससे बहुत सा पैसा कमा ले तो ये आपके लिए थोड़ा कठिन हो सकता है। आप जितना ज़्यादे सीखेंगे उतना ही आपके लिए सही रहेगा। तो चलिए कुछ महत्वपूर्ण टिप्स को जान लेते है जिनको आपको हमेशा ध्यान में रखना होगा।
- Computer Language पर अच्छी पकड़ बनाये।
- हमेशा नयी नयी चीज़े सीखते रहे।
- छोटे छोटे Projects बनाते रहे।
- अपने आप को हमेशा Update रखे।
- हमेशा Basic से शुरुआत करे।
- Basic से Advanced तक जाये।
- अपना Logic को बढ़ाये।
जैसे की हमने देखा एक Computer Programmer बनने के लिए कुछ ज़रूरी टिप्स जिनको आप याद रख सकते है। मैं उम्मीद करता की आपको Programmer Kaise Bane से सम्बंधित कोई भी Doubts नहीं होगा।
Programming Tutorial:
Conclusion:
जैसे की हमने इस पोस्ट में देखा How to become a programmer in hindi पुरे विस्तार से। अगर आप भी एक Programmer बनना चाहते है तो आप बड़े ही आसानी से Programming Language को सिख करके एक Programmer बन सकते है। मैं आशा करता हूँ की आपको Programmer Kaise Bane से सम्बंधित कोई भी सवाल नहीं होंगे। अगर आपको इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी Query है तो आप Comment में ज़रूर पूछे।
Read More:-
- Top 10 Website for free stock photos download
- Top 10 Popular Hindi Blogs in India
- WordPress vs Blogger in Hindi
No comments:
Post a comment
Please Do Not Include Spam Links In Comment Box.